Bhojpuri Song: पवन सिंह का ‘राजाजी के दिलवा’ सॉन्ग मचा रहा तहलका, मिले 270 मिलियन व्यूज, आपने सुना क्या
Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार पवन सिंह अपने बेहतरीन सिंगिंग के लिए पॉपुलर हैं. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग पर चले जाते हैं. अब रियालिटी शो राइज एंड फॉल में एक्टर ने आकृति नेगी संग भोजपुरी गाना 'राजाजी के दिलवा टूट जाए' पर जबरदस्त डांस किया. अब सोशल मीडिया पर ये सॉन्ग वायरल हो रहा है.
Bhojpuri Song: भोजपुर इंडस्ट्री के पॉवर स्टार पवन सिंह इन दिनों अशनीर ग्रोवर की ओर से होस्ट किया गया “राइज एंड फॉल”में नजर आ रहे हैं. इस रियालिटी शो में उनके देसी अंदाज और बिहारी स्टाइल को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है. इसी बीच एक्टर ने शो में आकृति नेगी संग अपने पॉपुलर सॉन्ग ‘राजाजी के दिलवा टूट जाए’ पर जबरदस्त ठुमके लगाए. वीडियो के वायरल होते ही लोग इस गाने के बारे में सर्च करने लगे. आइये जानते हैं सुपरहिट गाने के बारे में.
पवन सिंह का गाना राजाजी के दिलवा सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
पवन सिंह का गाना ‘राजाजी के दिलवा’ 2 साल पहले आया था. इसे डीआरएस नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. इसे 270 मिलियन लोगों की ओर से अब तक सुना जा चुका है, जो इसे ब्लॉकबस्टर बनाता है. वीडियो में पवन सिंह के साथ रानी शालिनी नजर आ रही है. दोनों की कमेस्ट्री जबरदस्त लग रही है. इसके लीरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. वहीं प्रियांशु सिंह, म्यूजिक डायरेक्टर हैं.
‘राजाजी के दिलवा’ गाने के बारे में क्या बोले फैंस
‘राजाजी के दिलवा’ सॉन्ग के निर्देशक गोल्डी जयसवाल हैं. वहीं गाने को पवन और शिवानी सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. इसे कोरियोग्राफ बॉबी जैक्सन ने किया है. फैंस के बीच आज भी गाने का जबरदस्त क्रेज है और इसे बार बार सुनना पसंद करते हैं. राइज एंड फॉल के बाद तो ये सॉन्ग ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा, ”पवन सिंह का राजाजी के दिलवा, जब सुने मजा ही आ जाता है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”राइज और फॉल में इस गाने को सुनकर आया हूं… पूरा गाना जबरदस्त है… नाचने से खुद को रोक नहीं पाया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इतिहास रचने वाले रिकॉर्ड मशीन पावर स्टार पवन सिंह…. इस गाने पर पवन भैया ने ठुमका लगाकर आग लगा दी.”
यह भी पढ़ें- Rise and Fall ने बिग बॉस 19 को पछाड़ा… पवन सिंह के आने से बढ़ी TRP, बना नंबर 1 शो, पैसों की हो रही बारिश
