Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू संग रोमांस कर आकांक्षा पुरी ने बढ़ाया इंटरनेट का तापमान, ‘चोलिया के रस्सी’ गाना इंस्टाग्राम पर कर रहा ट्रेंड

Bhojpuri Song: नया भोजपुरी गाना ‘चोलिया के रस्सी’ इंस्टाग्राम पर छाया हुआ है. सॉन्ग में अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा पुरी है. वीडियो कुछ दिन पहले ही रिलीज हुआ है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. सॉन्ग में उनकी केमिस्ट्री से फैंस की नजरें नहीं हट रही.

By Divya Keshri | December 20, 2025 11:04 AM

Bhojpuri Song: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’ फैंस के बीच रिलीज होते ही छा गया. सॉन्ग काफी जबरदस्त है और इसके बोल काफी कैची है. सॉन्ग में अरविंद एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी के साथ रोमांस करते दिखे. वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री कमाल की लगी थी. अरविंद ने एक नये पोस्ट में बताया कि ‘चोलिया के रस्सी’ सॉन्ग इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. उनके मुताबिक ये सॉन्ग इंस्टाग्राम पर छा गया है.

इंस्टाग्राम पर छाया अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’

अरविंद अकेला कल्लू और आकांक्षा पुरी का नया गाना ‘चोलिया के रस्सी’ पर पांच दिन में 4.9 मिलियन व्यूज आ गए हैं. ये व्यूज अभी बढ़ ही रहे हैं. सॉन्ग टी-सीरीज हमार भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ था. एक्टर ने गाने का एक क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, इंस्टाग्राम पर छाया Choliya Ke Rassi – ट्रेंडिंग #47. सॉन्ग में आकांक्षा पुरी, अरविंद से ब्लाउज को लेकर बात कह रही. वह उनसे शिकायत करती है कि वह कैसा ब्लाउज लेकर आ गए है. इस रोमांटिक सॉन्ग में आकांक्षा के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स काफी जबरदस्त है. उनका लुक भी काफी ग्लमैरस लग रहा है.

आपने सुना क्या ये गाना?

सॉन्ग ‘चोलिया के रस्सी’ की टीम

  • सिंगर- अरविंद अकेला कल्लू
  • वीडियो डायरेक्टर- बिभान्शु तिवारी
  • लिरिक्स- छुट्टन मनीष
  • म्यूजिक- रौशन सिंह
  • कोरियोग्रफर-अमित सयाल
  • एडिट-आर नीन्जा

रिलीज हुई अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘मेहमान’

अरविंद अकेला कल्लू की लेटेस्ट फिल्म ‘मेहमान’ 19 दिसबंर को रिलीज हो गई. इसके बारे में एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी. फिल्म में पूजा ठाकुर, समर्थ चतुर्वेदी, दर्शना बनिक, श्रद्धा नवल, रामसुजन सिंह, संजय पांडेय, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा हैं. फिल्म के डायरेक्टर लाल बाबू पंडित और राइटर राकेश त्रिपाठी हैं. फिल्म को लेकर एक्टर ने कहा था कि फिल्म को दर्शकों से प्यार मिलेगा और इसमें उनका किरदार लोगों को भावुक कर देगा.

यह भी पढ़ेंArvind Akela Kallu New Song Fulgobhi: अरविंद अकेला का नया गाना ‘फुलगोबी’ फैंस को कर रहा दीवाना, कल्लू और त्रिशा माधुकर की केमिस्ट्री ने मचाया धमाल