Bhojpuri: खेसारी लाल यादव संग रिश्ते पर काजल राघवानी का पुराना बयान फिर हुआ वायरल, कहा- ‘वो मुझसे शादी करने वाले थे’

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. अब दोबारा इस वीडियो के सामने आते ही फैंस के बीच बहस छिड़ गई है.

By Shreya Sharma | September 18, 2025 6:14 PM

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और एक्ट्रेस काजल राघवानी की जोड़ी फिल्मों में जितनी हिट रही, उतनी ही उनकी निजी जिंदगी भी चर्चा में रही है. दोनों का रिश्ता कभी सुर्खियों में रहा, तो कभी विवादों में. अब काजल राघवानी का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने खेसारी लाल यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. इस वीडियो के सामने आते ही फैंस के बीच बहस शुरू हो गई है.

काजल ने लगाया खेसारी पर आरोप

काजल और खेसारी की जोड़ी को दर्शकों ने फिल्मों और गानों में खूब पसंद किया था. स्क्रीन पर दोनों की केमिस्ट्री हिट रही, लेकिन रियल लाइफ में दोनों का रिश्ता टूट गया. जब काजल खेसारी के साथ रिलेशनशिप में थी, तब खेसारी पहले से शादीशुदा थे. इस रिश्ते के खत्म होने के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप भी लगाए. हालांकि इस वायरल वीडियो में काजल राघवानी ने खुलकर अपनी बात रखी थी. उन्होंने कहा था, “खेसारी जी ने कहा कि मैंने उन्हें धोखा दिया. लेकिन क्या वो मुझसे शादी करने वाले थे? उनसे पूछिए. इसके बाद मुझे ट्रोल किया गया, गालियां दिलवाई गई. मैं बिहार से नहीं हूं, गुजरात से हूं. मैंने यहां आकर मेहनत से अपना करियर बनाया है. ये मेरी कर्मभूमि है.”

खेसारी ने काजल को भड़काया था?

काजल ने आगे बताया कि उस वक्त उन्हें काफी दबाव झेलना पड़ा. उन्होंने कहा, “लगभग 4 साल पुरानी बात है. मुझे धमकाया गया. मैं डर गई थी क्योंकि मेरा कोई सपोर्ट सिस्टम नहीं था. मुझे अपना करियर भी बचाना था और परिवार को भी संभालना था. उस समय मुझे चुप रहना पड़ा.” काजल का दावा था कि खेसारी ने अपने फैंस को उन्हें ट्रोल करने के लिए भड़काया था. जैसे ही यह पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हुआ, खेसारी और काजल के फैंस आपस में भिड़ गए. किसी ने काजल की बातें सुनकर कहा कि खेसारी ने ही उनका करियर बनाया है, जबकि कुछ लोग काजल के बेबाक अंदाज की तारीफ कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: अंकुश राजा और शिल्पी राज का ‘पूजा के समईया’ बना नवरात्रि का स्पेशल हिट सॉन्ग, आपने सुना?

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: यूट्यूब पर छाया खेसारी लाल यादव का नवरात्रि स्पेशल गीत ‘लेके थरिया’, माता रानी के भक्ति में डूबे फैंस