Bhojpuri Film: दो सहेलियां बनीं समधन, फिर टूटी शादी और आया दर्दनाक ट्विस्ट, रानी चटर्जी की फिल्म ‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

Bhojpuri Film: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी की फिल्म 'परिणय सूत्र' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प है और ये एक फैमिली ड्रामा है. फिल्म दो सहेलियों की कहानी है जो अपने बच्चों की शादी करवाना चाहती है.

By Divya Keshri | December 20, 2025 12:50 PM

Bhojpuri Film: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘परिणय सूत्र’ को लेकर कुछ दिनों से सुर्खियों में है. फिल्म का पहला लुक कुछ दिन पहले ही आया था और इसका पोस्टर एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. आज फाइनली फिल्म का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में रानी चटर्जी के अलावा तनुश्री , राकेश बाबू , प्रशांत सिंह, ललित उपाध्याय, विद्या सिंह, रिंकू आयुषी, रामनरेश श्रीवास्तव, प्रिया राज पुरोहित और अशोक गुप्ता हैं. ट्रेलर की कहानी बाल विवाह और दो सहेलियों की है.

‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर हुआ जारी

‘परिणय सूत्र’ का ट्रेलर आज 20 दिसबंर को B4U Bhojpuri के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. ट्रेलर में दिखाया गया है कि दो पक्की सहेलियां होती है और दोनों अपने बच्चों की शादी फिक्स कर देती है. शादी बड़े धूम-धाम से होती है और घर में जश्न का माहौल भी होता है. हालांकि दोनों सहेलियों के बीच किसी बात को लेकर गलतफहमी हो जाती है और उनके बच्चों की शादी टूट जाती है. इस बीच रानी चटर्जी कहती है कि हम दोनों सखी थी तो अच्छा था, लेकिन समधन बनकर सबकुछ खराब हो गया. ट्रेलर में दिखाया गया कि रानी की ऑन स्क्रीन समधन की मौत एक एक्सीडेंट में हो जाती है. जिसके बाद कहानी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है. ये एक फैमिली ड्रामा है.

‘परिणय सूत्र’ के बारे में जानें

‘परिणय सूत्र’ के निर्देशक मंजुल ठाकर है और इसमें बाल कलाकार दीक्षा मिश्रा , श्रेयश यादव (ढोलू ) है. कथा और संवाद अरबिंद तिवारी का है और कॉन्सेप्ट संदीप सिंह का है. अरबिंद तिवारी और मंजुल ठाकुर ने पटकथा लिखी है और संगीतकार ओम झा है. फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और मंजुल ठाकुर है.

यूजर्स के रिएक्शन

ट्रेलर पर रिएक्ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, बहुत ही बढ़िया मूवी है प्रंशात भैया. एक यूजर ने लिखा, बेहतरीन फिल्म. एक यूजर ने लिखा, अच्छी फिल्म है, जल्दी आ जाए. एक यूजर ने लिखा, रिलीज डेट भी बता दीजिए.

यह भी पढ़ेंऐसा क्या हुआ जो पानी की टंकी पर चढ़ गई रानी चटर्जी, फैंस ने पूछा- टंकी पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव की तो…