Bhojpuri Film News: खेसारीलाल यादव के बाद अब निरहुआ के साथ नजर आएंगी श्रुति राव, Delhi Police के लिए कर चुकी हैं काम

Bhojpuri Film News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के तेजी से बढ़ते ग्राफ के बीच नई प्रतिभाओं का झुकाव भी इस ओर काफी बढ़ा है. नए चेहरे इंडस्ट्री में न सिर्फ नजर आने लगे हैं, बल्कि वे यहां खुद को साबित भी कर रहे हैं. ऐसी ही एक नवोदित अभिनेत्री हैं श्रुति राव (Shruti Rao) जिन्होंने पहले सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal yadav) के साथ फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाया और अब वे जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (DInesh lal yadav nirahua) के साथ फिल्म 'सबका बाप अंगूठा छाप' में नजर आने वाली हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 9, 2021 5:57 PM

Bhojpuri Film News: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री (Bhojpuri Film Industry) के तेजी से बढ़ते ग्राफ के बीच नई प्रतिभाओं का झुकाव भी इस ओर काफी बढ़ा है. नए चेहरे इंडस्ट्री में न सिर्फ नर आने लगे हैं, बल्कि वे यहां खुद को साबित भी कर रहे हैं. ऐसी ही एक नवोदित अभिनेत्री हैं श्रुति राव (Shruti Rao) जिन्होंने पहले सुपर स्टार खेसारीलाल यादव (Khesari Lal yadav) के साथ फ़िल्म ‘लिट्टी चोखा’ में बेहद महत्वपूर्ण किरदार निभाया और अब वे जुबली स्टार दिनेशलाल यादव निरहुआ (DInesh lal yadav nirahua) के साथ फिल्म ‘सबका बाप अंगूठा छाप’ में नजर आने वाली हैं.

इन फिल्मों के निर्माता प्रदीप के शर्मा हैं. श्रुति राव यूं तो भोजपुरी इंडस्ट्री की नई पौध हैं, लेकिन उनमें प्रतिभा कूट- कूट कर भरी है. वैश्विक महामारी कोरोना संकट के वक्त लॉक डाउन में दिल्ली पुलिस उनकी आवाज का इस्तेमाल लोगों को जागरूक करने के लिए कर रही थी. दिल्ली पुलिस के साथ काम करने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी मिला.

यह इस बात का प्रमाण है कि वे अभिनय के साथ- साथ खूबसूरत आवाज की भी धनी हैं. वो पूर्व में जागरण, अलबम और गाने भी कर चुकी हैं. हाल के दिनों में श्रुति का झुकाव बड़े पर्दे की ओर देखा जा रहा, जहां वे खुद को साबित कर रही हैं. वो बाबा मोशन पिक्‍चर्स की बैक टू बैक फिल्में कर रही हैं. श्रुति राव खुद को भाग्यशाली मानती हैं कि करियर के स्टार्ट में वे भोजपुरी के बड़े सितारों खेसारीलाल यादव, दिनेशलाल निरहुआ, काजल राघवानी, आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह जैसी दिग्गज अदाकारा के साथ स्क्रीन शेयर कर रही हैं.

इसका क्रेडिट वे प्रोड्यूसर प्रदीप के शर्मा और अनिता शर्मा को देती हैं और कहती हैं कि निर्माता प्रदीप के शर्मा हुनरमंद कलाकारों को खूब मौका देते हैं. बता दें कि प्रदीप के शर्मा और उनकी कम्पनी बाबा मोशन पिक्चर्स की पहचान इंडस्ट्री में सार्थक सिनेमा निर्माण के लिए होती हैं. साथ ही उनकी फिल्म में नए और पुराने कलाकारों का बेहतर सामंजस्य भी इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बनी रहती है.

Also Read: महिला दिवस पर Pawan Singh से मुलाकात करने पहुंची एक खास फैन, भोजपुरी सुपरस्टार ने किया कुछ ऐसा

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version