Bhojpuri: एक्शन और संदेश से भरी फिल्म ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर रिलीज, इवेंट में पावर स्टार पवन सिंह ने की एक्टर गुंजन सिंह की जमकर तारीफ
Bhojpuri: पटना में भोजपुरी फिल्म ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पवन सिंह की मौजूदगी ने इवेंट को खास बना दिया. एक्शन, इमोशन और संदेश से भरी यह फिल्म युवा की सोच, संघर्ष और बिहार की मिट्टी की पहचान को मजबूती से सामने लाती है.
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है. अपकमिंग फिल्म ‘मगध पुत्र’ का ट्रेलर हाल ही में पटना में एक खास कार्यक्रम में रिलीज किया गया, जहां पावर स्टार पवन सिंह खुद मौजूद रहे. जैसे ही ट्रेलर सामने आया, सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा शुरू हो गई और देखते ही देखते यह दर्शकों के बीच छा गया. ट्रेलर में यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन तक नहीं रहने वाली, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर करने वाला मजबूत संदेश भी साथ लेकर आ रही है.
‘मगध पुत्र’ की कहानी आज की युवा पीढ़ी की सोच, उनके संघर्ष और समाज में फैली कुरीतियों से लड़ने के जज्बे को दिखाती है. ट्रेलर में एक्शन के दमदार सीन, भावनात्मक पल और जोशीले डायलॉग्स का जबरदस्त मेल देखने को मिलता है. बिहार की मिट्टी, उसकी पहचान और आत्मसम्मान को पर्दे पर उभारने की कोशिश ट्रेलर में साफ झलकती है.
पवन सिंह ने की जमकर तारीफ
ट्रेलर लॉन्च के समय पवन सिंह ने फिल्म और इसके हीरो गुंजन सिंह की खुलकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘मगध पुत्र’ जैसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा की असली ताकत हैं. ऐसी कहानियां हमारी संस्कृति, इतिहास और जड़ों से जुड़ी होती हैं, जो इंडस्ट्री को सही दिशा में आगे ले जाती हैं. पवन सिंह ने गुंजन सिंह को सिर्फ एक शानदार गायक ही नहीं, बल्कि एक मेहनती और प्रतिभाशाली अभिनेता भी बताया. पवन सिंह ने पूरी टीम को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकती है.
फिल्म की स्टारकास्ट और टीम
वहीं फिल्म के हीरो गुंजन सिंह ने पवन सिंह का आभार जताया. उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्टार का साथ और आशीर्वाद उनके लिए गर्व की बात है. ‘मगध पुत्र’ उनके करियर की सबसे खास फिल्मों में से एक है, क्योंकि यह सिर्फ मनोरंजन नहीं करती, बल्कि हमारी संस्कृति, इतिहास और संघर्ष की कहानी भी कहती है. फिल्म का निर्माण गुंजन सिंह एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है, जिसके निर्माता दिनेश कुमार मंडल हैं. निर्देशन की जिम्मेदारी अरविंद चौबे ने संभाली है और कहानी नन्हे पांडेय ने लिखी है. फिल्म में गुंजन सिंह के साथ आस्था सिंह, अभिनेता अवधेश मिश्रा और अनूप अरोड़ा भी दिखाई देंगे.
