Bhojpuri Film: सशक्त महिला की कहानी लेकर आ रही ‘कलेक्टर साहिबा’, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर
Bhojpuri Film: भोजपुरी फिल्म 'कलेक्टर साहिबा' का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. सशक्त महिला पर बनी इस फिल्म का ट्रेलर 17 जनवरी सुबह 8 बजे B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज होगा.
Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा में एक नई और दमदार फिल्म की एंट्री हो गई है. कुछ दिनों पहले ही नई फिल्म ‘कलेक्टर साहिबा’ का फर्स्ट लुक शेयर किया गया, जिसके बाद दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ता जा रहा है. अब इस फिल्म से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आ चुकी है. फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ट्रेलर की रिलीज डेट सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं.
कैसी होगी फिल्म की कहानी?
B4U भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “भोजपुरी फिल्म ‘कलेक्टर साहिबा’ का ट्रेलर रिलीज हो रहा है. 17 जनवरी सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर.” IVY एंटरटेनमेंट प्रेजेंट्स के बैनर तले बनी यह फिल्म एक मजबूत कहानी और अलग विषय के साथ दर्शकों के सामने आने वाली है. ‘कलेक्टर साहिबा’ का नाम ही अपने आप में दमदार है, जिसमें एक सशक्त महिला की कहानी को दिखाया गया है.
फिल्म की पूरी टीम
फिल्म के निर्माता संदीप सिंह और रामा प्रसाद हैं, जिन्होंने इस प्रोजेक्ट को गंभीरता से तैयार किया है. वहीं निर्देशन की जिम्मेदारी इश्तियाक शेख बंटी ने संभाली है. फिल्म का कॉन्सेप्ट भी संदीप सिंह ने ही तैयार किया है, कहानी और संवाद अरविंद तिवारी ने लिखे हैं. कहानी में सामाजिक सोच, जिम्मेदारी और संघर्ष की झलक देखने को मिलेगी. फिल्म का संगीत ओम झा ने दिया है, जिनके गाने पहले ही भोजपुरी दर्शकों के बीच खास पहचान बना चुके हैं. साथ ही गाने के बोल को प्यारेलाल यादव ने तैयार किया है. फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक राजा यादव का है, जो कहानी को और गहराई देगा.
