Bhojpuri Devi Geet: देवी की भक्ति में डूबा अरविंद अकेला कल्लू का नया गीत ‘भवानी मोर भवनवा’, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Bhojpuri Devi Geet: अरविंद अकेला कल्लू का नया देवी गीत ‘भवानी मोर भवनवा’ नवरात्रि से पहले रिलीज हुआ है और फैंस के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. यह गीत सुन भक्त माता रानी के भक्ति में लीन हो रहे है, जिस वजह से यह उनके लिए खास तोहफा बन गया है.
Bhojpuri Devi Geet: भोजपुरी इंडस्ट्री के फेमस सिंगर और एक्टर अरविंद अकेला कल्लू ने नवरात्रि से पहले अपने नए देवी गीत ‘भवानी मोर भवनवा’ से फैंस का दिल जीत लिया है. यह भक्ति गीत हाल ही में रिलीज हुआ है और अब तक यूट्यूब पर 30 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. गाने में अरविंद अकेला कल्लू के साथ अभिनेत्री प्रिया रघुवंशी और नेहा कैलाश नजर आ रही हैं. गीत के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और संगीत की जिम्मेदारी प्रियांशु सिंह ने तैयार किया है. गाने का म्यूजिक, बोल और वीडियो सभी मिलकर इसे एक दमदार नवरात्रि स्पेशल रिलीज बनाते हैं.
गाने की खासियत
‘भवानी मोर भवनवा’ में देवी भवानी की भक्ति को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है. वीडियो में अरविंद अकेला कल्लू और दोनों एक्ट्रेस माता की भक्ति में रंगी हुई दिखाई देती हैं. गाने की शुरुआत में कलाकार देवी के पंडाल में फूल चढ़ाते और भक्ति भाव में गीत गाते नजर आते हैं. यह गीत न केवल भक्ति से भरा हुआ है, बल्कि सुनने में भी बेहद मनमोहक और रोमांचक है. नवरात्रि का त्योहार देवी मां की उपासना और भक्ति का प्रतीक माना जाता है. इस बीच लोग मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करते हैं और भक्ति गीत सुनते हैं. ऐसे में ‘भवानी मोर भवनवा’ नवरात्रि के मौके पर दर्शकों के लिए एक खास तोहफा बन गया है. फैंस इसे अपने प्लेलिस्ट में शामिल कर माता की भक्ति में डूब सकते हैं.
सोशल मीडिया पर मची धूम
अरविंद अकेला कल्लू ने हमेशा से ही अपनी आवाज और एक्टिंग के जरिए भोजपुरी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है. उनका यह नया देवी गीत दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा. सोशल मीडिया पर भी गाने की खूब तारीफ हो रही है और फैंस इसे बार-बार सुनने का मजा ले रहे हैं. इस नवरात्रि, ‘भवानी मोर भवनवा’ को सुनना न केवल भक्ति का अनुभव देगा, बल्कि उत्सव की खुशियों को भी दोगुना कर देगा. अगर आप माता की भक्ति में खोना चाहते हैं और भोजपुरी देवी गीत का मजा लेना चाहते हैं, तो ‘भवानी मोर भवनवा’ आपके लिए एक परफेक्ट विकल्प है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri Devi Geet: नवरात्रि से पहले खेसारी लाल यादव का देवी गीत ‘काली कलकत्ता में पुजाली’ बना चार्टबस्टर हिट
