Monalisa की तारीफ में पति विक्रांत ने बोला ‘ये जवानी है दीवानी’ का रोमांटिक डायलॉग, तो शरमा गईं एक्ट्रेस

Monalisa ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में विक्रांत फिल्म 'ये जवानी है दीवानी' में रणबीर कपूर का एक फेमस डायलॉग बोलते बोलते हुए दिख रहे हैं.

By Divya Keshri | May 7, 2020 10:37 AM

Monalisa New TikTok Video: कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ है. जिसके बाद लोगों का बाहर निकलना बंद हो चुका है. इस दौरान बोर होने से बचने के लिए भोजपुरी एक्ट्रेस मोनालिसा (Monalisa) टिक टॉक वीडियो बना रही है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में विक्रांत फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ में रणबीर कपूर का एक फेमस डायलॉग बोलते बोलते हुए दिख रहे हैं. तो वहीं इस डायलॉग पर मोनालिसा के एक्सप्रेशन देखने लायक है.

Also Read: TikTok Video: लाइब्रेरी में फोन करके Monalisa बोली- मेरा ऑर्डर ले लो

दरअसल, मोनालिसा ने एक टिक टॉक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति विक्रांत रणबीर कपूर का डायलॉग ‘पता है तेरी स्माइल कितनी प्यारी है…अगर मेरे पास दिल होता तो, पक्का तेरे पर आ जाता.’ बोल रहे है. इस पर एक्ट्रेस शर्माने वाले एक्सप्रेशन देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं फैंस को ये वीडियो खूब पसन्द आ रहा है.

इससे पहले भी मोनालिसा ने अपने पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ फनी विडियो शेयर किया था. व‍ह अपने पति से पूछती हैं- आपके जीवन की सबसे बड़ी प्रॉब्‍लम क्‍या है ?? बस मुझे ही देखे जा रहे हो, कुछ बताते क्‍यों नहीं…’ फैंस भी उनके इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं. एक यू‍जर ने लिखा- मैम, सर बता रहे हैं कि आप ही उनकी जिंदगी की प्रॉब्‍लम है.’

कुछ सप्ताह पहले भी उन्‍होंने एक तसवीर इंस्‍टाग्राम पर शेयर किया था, जिसमें वह पति विक्रांत सिंह राजपूत के साथ नजर आ रही थी. इस तसवीर में मोनालिसा ब्‍लू कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

गौरतलब है कि मोनालिसा ने बिग बॉस 10 में विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी की थी. मोनालिसा इस शो की सेलीब्रिटी कंटेंस्‍टेंट थीं. अभिनेत्री ने हिंदी और भोजपुरी के अलावा बंगाली और कन्‍नड़ फिल्‍मों में भी काम किया है.