Arvind Akela Kallu New Song: अरविंद अकेला का नया गाना ‘पिस्टल कमर में’ रिलीज होते ही हुआ वायरल, कल्लू की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने बढ़ाई हलचल

Arvind Akela Kallu Song: भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू के नया गाने ‘पिस्टल कमर में ’ का फैंस इंतजार कर रहे थे. आज 25 नवंबर को ये गाना रिलीज हो गया है. रिलीज होते ही सॉन्ग यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है.

By Divya Keshri | November 25, 2025 9:16 AM

Arvind Akela Kallu Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के दमदार एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘पिस्टल कमर में ’आज रिलीज हो गया. सॉन्ग रिलीज के बारे में अरविंद ने अपने इंस्टाग्राम पर फैंस को बताया. गाने के बोल और म्यूजिक काफी अच्छे है. सॉन्ग सोशल मीडिया पर रिलीज के साथ ही ट्रेंड करने लगा है. सॉन्ग के वीडियो में अरविंद के साथ अंजलि पांडे नजर आ रही है. दोनों की केमेस्ट्री लाजवाब लग रही है. चलिए सॉन्ग की डिटेल्स आपको बताते हैं.

‘पिस्टल कमर में ’ गाना हुआ रिलीज

आज 25 नवंबर को भोजपुरी गाना ‘पिस्टल कमर में ’ रिलीज हुआ है. इसे एसआरके म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. गाने को अरविंद और शिवानी सिंह ने गाया है. वीडियो में अरविंद के साथ अंजलि पांडे ने स्क्रीन शेयर किया है. गाना आशुतोष तिवारी ने लिखा है. म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है और गाने को कोरियोग्राफ कुनु मुखर्जी और विष्णु कुमार ने किया है.

गाने का पूरा वीडियो यहां देखें

यूजर्स बोले- सुपर सॉन्ग

सॉन्ग पर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, कल्लू भैया और शिवानी सिंह की आवाज में बहुत दिन बाद मजा आ गया. एक यूजर ने लिखा, कल्लू भैया का गाना फायर है. एक यूजर ने लिखा, सुपर सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, अरविंद अकेला कल्लू भईया के फैंस हाजिरी लगाए. एक यूजर ने लिखा, शानदार. एक यूजर ने लिखा, क्या मस्त गाना है.

‘डोले द कमरिया’ को मिला 90 मिलियन व्यूज

अरविंद अकेला कल्लू का गाना ‘डोले द कमरिया’ सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था. हाल ही में कल्लू ने अपने एक पोस्ट में बताया कि इस सॉन्ग पर 90 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ गए है. गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखा है और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है. सॉन्ग में कल्लू और श्वेता महारा की केमेस्ट्री को फैंस ने काफी पसंद किया है.

यह भी पढ़ें- Ankush Raja New Song: अंकुश राजा ने फिर मचाया तहलका, नया गाना ‘रानी बनालS’ हुआ रिलीज, दमदार वाइब्स ने जीता दिल