Ankush Raja New Video: दूल्हा लुक में दिखे अंकुश राजा, धमाकेदार वीडियो आया सामने, फैंस में बढ़ी हलचल

Ankush Raja New Video: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही छा गया. वीडियो में वह दूल्हा के लुक में दिखे. उन्होंने अपना ये वीडियो अपने नये सॉन्ग ‘दुल्हा बनाईब’ पर बनाया है.

By Divya Keshri | November 24, 2025 9:26 AM

Ankush Raja New Video: भोजपुरी इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और सिंगर अंकुश राजा इन दिनों अपने नये गाने ‘दुल्हा बनाईब’ को लेकर चर्चा में है. इस गाने को फैंस से खूब सारा प्यार मिल रहा है. सॉन्ग में अंकुश के साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह ने स्क्रीन शेयर किया है. दोनों की जोड़ी साथ में कमाल लग रही है. अब इस गाने पर फैंस से मिल रहे प्यार पर एक्टर ने रिएक्ट किया है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा है.

अंकुश राजा ने फैंस को इस वजह से कहा धन्यवाद

भोजपुरी सॉन्ग ‘दुल्हा बनाईब’ का एक वीडियो क्लिप अंकुश राजा ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, (तोहरे के दूल्हा बनाईंब हो) हर जगह से प्यार मिल रहा है, इस लगन स्पेशल सॉन्ग को, बहुत बहुत धन्यवाद आप सभी को. उनके पोस्ट पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, जिया राजा. एक यूजर ने लिखा, भैया आपका नया गाना कब आएगा. एक यूजर ने लिखा, आग लगा दिया. कई यूजर्स ने पोस्ट पर दिल और हार्ट वाला इमोजी बनाया है.

अंकुश राजा इस फिल्म में आएंगे नजर

अंकुश राजा इन दिनों बैक टू बैक कई गाने रिलीज कर रहे हैं. अक्टूबर के आखिरी दिनों में उन्होंने ‘घात ऐ राजा’ गाना रिलीज किया था जो खूब दर्शकों को पसंद आया था. वीडियो में एक्टर के साथ गौरी सुब्बा नजर आई थी. इसके अलावा उनका ‘लिपस्टिक रहे न देवेला’ गाना भी कुछ दिन पहले ही रिलीज किया गया है, जिसमें उनके साथ प्रियंका सिंह, प्रियमून सिंह और आकांक्षा दुबे हैं. उनका ये गाना फिल्म दो बिहारी सब पर भारी का है.

इंस्टाग्राम पर कितने फॉलोअर्स हैं अंकुश राजा के?

अंकुश राजा इंस्टाग्राम पर बहुत एक्टिव रहते हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 2.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उन्होंने 1,923 पोस्ट किए है अभी तक और 185 लोगों को फॉलो करते हैं.

यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया गाना ‘लिपस्टिक रहे ना देवेला’ हुआ वायरल, यूट्यूब पर मचा रहा तहलका