Ankush Raja New Video: अंकुश राजा की आंखों से छलके आंसू, विदाई वीडियो ने मचाया हंगामा
Ankush Raja New Video: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का एक लेटेस्ट वीडियो सामने आया है, जिसमें वह काफी भावुक दिखे. वीडियो में वह अपने आंसू रोक नहीं पाते और रोने लगते हैं. ये वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.
Ankush Raja New Video: भोजपुरी एक्टर और सिंगर अंकुश राजा का नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अंकुश वीडियो में काफी इमोशनल दिख रहे हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘लिपस्टिक रहे न देवेला’ रिलीज हुआ था, जिसपर 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुका है. इस गाने में उनके साथ गौरी सुब्बा ने काम किया है और दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब सारा प्यार दिया. अब उनका नया वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर पूछ रहे हैं कि किसकी विदाई हो रही है. चलिए वीडियो के बारे में आपको जानकारी देते हैं.
अंकुश राजा का लेटेस्ट रील
अंकुश राजा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जो विदाई का है. वीडियो में बैकग्राउंड गाना ‘डोलिया’ बज रहा है. इसमें वह अपने परिवार के साथ नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनकी बहन का विदाई हो रहा है और इसमें वह काफी भावुक हो जाते हैं. वह अपने आंसू रोक नहीं पाते और उनके आंसू छलक जाते हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, डोलिया लाली लाली डोलिया ए सखिया पिया लिएले भावनावा हो.
यूजर्स ने पूछा- किसकी विदाई हो रही?
अंकुश राजा के लेटेस्ट वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे हैं. इसपर कमेंट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, भैया आपका ये गाना मस्त है. एक यूजर ने लिखा, ये गाना अच्छा है. एक यूजर ने लिखा, भैया आप क्यों इमोशनल हो गए. एक यूजर ने लिखा, किसकी विदाई हो रही है. कई यूजर्स ने इसपर रेड दिल वाला इमोजी बनाया.
‘दुल्हा बनाईब’ पर आया 3 मिलियन व्यूज
अंकुश राजा अपने गानों से फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं. उनका नया गाना ‘रानी बनालS’ रिलीज हुआ था, जिसमें उनके साथ जान्हवी मिश्रा ने स्क्रीन शेयर किया था. जबकि उनके सॉन्ग ‘दुल्हा बनाईब’ पर 10 दिनों में 3 मिलियन से ज्यादा व्यूज आए हैं. इस बात की जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. इसके अलावा इस सॉन्ग पर 25K से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. सॉन्ग पर व्यूज बढ़ते जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Ankush Raja Bhojpuri Song: अंकुश राजा का नया गाना ‘लिपस्टिक रहे ना देवेला’ हुआ वायरल, यूट्यूब पर मचा रहा तहलका
