Ankush Raja New Bhojpuri Song: यूट्यूब पर आते ही ट्रेंड करने लगा अंकुश राजा का नया गाना ‘ससुरा ना जईबू’, गौरी सुब्बा की अदाएं फैंस को बना रही दीवाना

Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का सॉन्ग 'ससुरा ना जईबू' रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. सॉन्ग में उनके साथ एक बार फिर से एक्ट्रेस गौरी सुब्बा दिख रही है. आइए गाने के बारे में आपको बताते हैं.

By Divya Keshri | December 19, 2025 12:07 PM

Ankush Raja New Bhojpuri Song: भोजपुरी सिंगर अंकुश राजा का सॉन्ग ‘साड़ी हरी हरी’ कुछ समय पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने अच्छा रिस्पांस दिया था. अब अंकुश अपना नया गाना ‘ससुरा ना जईबू’ लेकर आए है, जो काफी जबरदस्त है. सॉन्ग में अंकुश काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. सॉन्ग आज रिलीज हो गया है और यूट्यूब पर छाया हुआ है. गाने में एक्ट्रेस गौरी सुब्बा अपनी अदाओं से अंकुश को दीवाना बना रही है. सॉन्ग पर व्यूज तेजी से आ रहे हैं.

अंकुश राजा का नया गाना ‘ससुरा ना जईबू’ बिल्कुल ना करें मिस

‘ससुरा ना जईबू’ में है अंकुश और खुशी कक्कर की आवाज का जादू

‘ससुरा ना जईबू’ IVY Bhojpuri Bawaal के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. सॉन्ग को अंकुश और खुशी कक्कर ने गाया है और इसे बोस रामपुरी ने गाया है. गाने का म्यूजिक विक्की वोक्स ने दिया है. खुशी और अंकुश की आवाज में ये गाना वीडियो में एक अलग ही फ्लेवर लेकर आ रहा है. सॉन्ग में इमोशन है और इसे सुनने के बाद आपको इसे दोबारा से सुनने का मन करेगा.

सॉन्ग में क्या कहा जा रहा

सॉन्ग में अंकुश राजा अपनी ऑन स्क्रीन गर्लफ्रेंड से कह रहे कि प्यार किया है तो इसे निभाना भी और कसम खाओ की मुझे छोड़कर ससुराल नहीं जाऊंगी. वह गौरी सुब्बा से कहते हैं मुझसे कुछ भी नहीं छिपाना और हमेशा सच बोलना. वह अपनी दिल की बात बताते हुए कहते हैं कि तुम पर कोई भी दुख नहीं आने देंगे. ये बहुत ही प्यारा गाना है. सॉन्ग में अंकुश और गौरी की जोड़ी जबरदस्त लग रही है.

यूजर्स की प्रतिक्रिया

एक यूजर ने सॉन्ग पर कमेंट करते हुए लिखा, भैया गाना सुनकर अच्छा लगा. एक यूजर ने अंकुश भैया की जोड़ी गौरी सुब्बा के साथ सुपरहिट है. एक यूजर ने लिखा, भैया नाइस सॉन्ग.

यह भी पढ़ेंAnkush Raja New Bhojpuri Song: जल्द आएगा अंकुश राजा का नया भोजपुरी गाना ‘लोरवा जनी गिरईहऽ’, पोस्टर में दिखी कपल की इमोशनल केमिस्ट्री