Aamrapali Dubey ने अक्षरा सिंह से गहरी दोस्ती टूटने पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- जिस दिन पवन जी शादी करने जा रहे थे
Aamrapali Dubey: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अक्षरा सिंह से अपनी टूटी दोस्ती पर सालों बाद चुप्पी तोड़ी है. इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि पवन सिंह की शादी से लेकर मुश्किल दौर तक वह अक्षरा के साथ थीं, लेकिन क्यों आई दूरियां? जानें पूरा मामला.
Aamrapali Dubey on Akshara Singh Friendship: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेसेस आम्रपाली दुबे और अक्षरा सिंह कभी बहुत अच्छी दोस्त हुआ करती थीं. दोनों का रिश्ता सिर्फ दोस्ती तक सीमित नहीं था बल्कि बहनों जैसा गहरा नाता था. हालांकि वक्त के साथ यह रिश्ता बदल गया और दोनों के बीच अब पहले जैसा कनेक्शन नहीं रहा. हाल ही में आम्रपाली ने एक इंटरव्यू में इस पर सालों बाद खुलकर बात की. आइए बताते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा है.
पवन सिंह की शादी का किस्सा
सिद्धार्थ कन्नन को दिए इंटरव्यू में आम्रपाली दुबे ने बताया कि अक्षरा सिंह के मुश्किल दौर में वह हमेशा उनके साथ रहीं. उन्होंने कहा, ‘अक्षरा और मेरे बारे में पता नहीं आप जानते हैं या नहीं, हम बहुत अच्छे दोस्त हुआ करते थे. दोस्त क्या हम बहन जैसे रहते थे. जिस दिन पवन जी शादी करने जा रहे थे उस दिन मैं अक्षरा के लिए पवन जी से फोन पर लड़ी हूं. मैंने उनको कहा भी था कि वो गलत कर रहे हैं. इसके बाद अक्षरा का जो भी हाल रहा, उसमें मैं और हमारा एक और दोस्त था, दोनों अक्षरा के साथ हर समय थे. हम उन्हें घुमाने ले जाते थे, बाहर ले जाते थे, जिससे उनका माइंड डाइवर्ट हो और फिर हम सोशल मीडिया पर पोस्ट भी शेयर करते थे.’
क्यों टूटी अक्षरा और आम्रपाली दुबे की दोस्ती?
आम्रपाली ने बताया कि ‘जब अक्षरा मीडिया में बताती हैं अपने हाल के बारे में तो उन्होंने कहा कि इंडस्ट्री से कोई उनके साथ उस मुश्किल दौर में नहीं खड़ा था. मुझे ये बात पहले खराब नहीं लगी, मैंने सोचा कोई बात नहीं इंसान ऐसे बोल देता है, लेकिन इन्होंने हर जगह यही बात कही. मैं तो किसी इंटरव्यू में ये बात बोलती भी नहीं, लेकिन क्योंकि अब समय काफी हो गया है और सभी अपनी-अपनी लाइफ में आगे बढ़ गए हैं तो मैं ये बोल पा रही हूं. मुझे उस समय लगा था कि अगर वो नहीं बताना चाह रहीं या जो भी हो, लेकिन बाद में लोग मुझे जज करने लगे और मुझे बोलने लगे कि बताइए वो इतनी परेशान रहीं और किसी ने उनका साथ नहीं दिया.’
अब कैसा रिश्ता है?
आम्रपाली ने साफ किया कि उनके और अक्षरा के बीच कोई बड़ा झगड़ा नहीं हुआ. बस दूरियां बढ़ गईं. अगर दोनों किसी शूटिंग सेट पर मिलते हैं तो मुस्कान के साथ अभिवादन हो जाता है, लेकिन पहले जैसी गहरी दोस्ती अब नहीं रही.
यह भी पढ़े: Pawan Singh का पहली पत्नी को याद कर छलका दर्द, ‘राइज एंड फॉल’ शो में बोले- मैंने खो दिया
