सलमान खान के शो में नजर आयेंगी ये भोजपुरी एक्‍ट्रेस

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के बाद एक और चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी के ‘बिग बॉस 13’ में आने की चर्चा तेज हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के शो बिग बॉस में आना तय माना जा रहा है. रानी चटर्जी की अच्छी-खासी फैन फ्लोविंग है. हाल ही में जिम में वर्कआउट करते हुए […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 10:28 AM

भोजपुरी अभिनेत्री मोनालिसा के बाद एक और चर्चित अदाकारा रानी चटर्जी के ‘बिग बॉस 13’ में आने की चर्चा तेज हो गई है. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार सलमान खान के शो बिग बॉस में आना तय माना जा रहा है. रानी चटर्जी की अच्छी-खासी फैन फ्लोविंग है. हाल ही में जिम में वर्कआउट करते हुए उनकी कुछ तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं.

स्‍पॉटब्‍वॉय की खबर के मुताबिक, मेकर्स रानी चटर्जी को शो में लाने की तैयारी पिछले दो सालों से कर रहे हैं. लेकिन फिल्‍मों में कमिटमेंट के चलते वो इस शो का हिस्‍सा नहीं बन पाई थीं. इस बार रानी चटर्जी ने शो में आने के लिए हां कर दी है.

रानी भोजपुरी फिल्‍मों के बाद अब छोटे पर्दे पर डेब्‍यू करने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं. उन्‍होंने कई बोल्‍ड फोटोशूट भी करवाये हैं. वे बिग बॉस में अपनी पावरफुल अपीयरेंस के लिए खास रुटीन डाइट फॉलो कर रही हैं.

बता दें कि रानी चटर्जी ने अपने करियर की शुरुआत 14 साल की उम्र में की थी. अपने 15 साल के करियर में उन्‍होंने करीब 250 फिल्‍मों में काम किया है. रानी चटर्जी ने कई सुपरहिट फिल्‍मों में काम किया है.

बीते दिनों रानी चटर्जी, कपिल शर्मा के शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आई थीं. वे इस शो में भोजपुरी फिल्‍मों के सुपरस्‍टार खेसारीलाल यादव और दिनेश लाल’ निरहुआ’ के साथ पहुंची थीं. इन सितारों ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया था.

बिग बॉस 13 में शामिल होने के लिए बॉलीवुड एक्‍टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटी महाअक्षय उर्फ मिमोह का नाम भी सामने आ रहा है. इसके अलावा सिंगर नेहा कक्कड़ के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली, करण पटेल, विवेक दहिया, देवोलीना, बॉलीवुड एक्ट्रेस जरीन खान और राखी सावंत भी शो में नजर आ सकते हैं. हालां‍कि बिग बॉस की टीम ने किसी के नाम की ऑफिशियली अनाउंसमेंट नहीं की है.