भोजपुरी फिल्‍म ”मुन्‍ना माफिया” का मुहूर्त आज, रॉक गार्डन में जुटेंगे स्‍थानीय कलाकार

रांची: झारखंड की वादियां अब कलाकारों और फिल्म निर्देशकों को लुभा रही है. आर. के मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ का मुहूर्त आज (13 अक्‍टूबर) दोपहर 3 बजे रांची स्थित रॉक गार्डन पार्क में होगा. फिल्म में झारखंड के कलाकारों को भी मौका दिया गया है. फिल्‍म में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 13, 2018 1:04 PM

रांची: झारखंड की वादियां अब कलाकारों और फिल्म निर्देशकों को लुभा रही है. आर. के मीडिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनने जा रही भोजपुरी फिल्‍म ‘मुन्‍ना माफिया’ का मुहूर्त आज (13 अक्‍टूबर) दोपहर 3 बजे रांची स्थित रॉक गार्डन पार्क में होगा. फिल्म में झारखंड के कलाकारों को भी मौका दिया गया है. फिल्‍म में गौरव झा, नीलू सिंह, संजय पांडेय, प्रोड्यूसर आरके सिंह, राइटर पवन परवाना, डायरेक्‍टर सनोज मिश्रा, म्‍यूजिक डायरेक्‍टर रजनीश मिश्रा और सिंगर सनोज सिंह हैं. इस बात की जानकारी पीआरओ संजय पुजारी ने दी.