Bharti Singh-Harssh Limbachiyaa Baby: दोबारा पैरेंट्स बने भारती-हर्ष, गोला को मिला भाई या बहन? जानें

Bharti Singh-Harssh Limbachiyaa Baby: भारती सिंह ने 19 दिसंबर को अपने दूसरे बच्चे को जन्म दिया. इस खुशखबरी के सामने आने के बाद लाफ्टर शेफ्स 3 के सेट पर जश्न का माहौल देखने को मिला. जानिए बेबी बॉय है या बेबी गर्ल.

By Sheetal Choubey | December 19, 2025 6:55 PM

Bharti Singh–Harssh Limbachiyaa Baby: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया की जिंदगी में एक बार फिर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने 19 दिसंबर की सुबह अपने दूसरे बेबी बॉय का स्वागत किया. इस गुड न्यूज के सामने आते ही ‘लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर जश्न का माहौल बन गया और शो की पूरी कास्ट और क्रू खुशी से झूम उठी.

सेट पर मौजूद कलाकारों ने इस खास मौके को मिठाइयां बांटकर सेलिब्रेट किया. कृष्णा अभिषेक, अली गोनी, तेजस्वी प्रकाश, जन्नत जुबैर, कश्मीरा शाह समेत पूरी टीम पैपराजी के सामने इकट्ठा हुई और भारती के दूसरे बच्चे के आने की खुशी मीडिया के साथ साझा की.

लाफ्टर शेफ्स सीजन 3’ के सेट पर खुशी का माहौल

सेट पर मौजूद सितारों की खुशी देखते ही बन रही थी. कैमरों के सामने लड़कों ने जोश में कहा, “हम मामा बन गए!” वहीं लड़कियों ने हंसते हुए कहा, “हम मासी बन गए, काजू आ गया!”

इस दौरान सभी कलाकार कैमरे के जरिए भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया को बधाइयां देते नजर आए.

स्विट्जरलैंड ट्रिप में किया था प्रेग्नेंसी का ऐलान

भारती और हर्ष ने सितंबर में स्विट्जरलैंड वेकेशन के दौरान अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की थी. यह कपल पहले से ही अपने तीन साल के बेटे लक्ष्य (गोला) के माता-पिता हैं, जिसका जन्म अप्रैल 2022 में हुआ था.

बता दें कि गोला के बाद भारती और हर्ष को एक बेटी की उम्मीद जरूर थी, लेकिन दोनों हमेशा यही कहते रहे कि उनकी सबसे बड़ी इच्छा एक स्वस्थ बच्चे की है और वही उनके लिए सबसे बड़ी खुशी है.

यह भी पढ़ें- Naagin 7: डेजी शाह ने प्रियंका चाहर चौधरी को ‘नागिन 7’ में रिप्लेस करने पर चुप्पी तोड़ी, बोलीं- मैं मना नहीं करूंगी