Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह ने दी बड़ी गुड न्यूज, पति हर्ष लिम्बाचिया संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते अनाउंस की दूसरी प्रेग्नेंसी

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह दूसरी बार प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने सोमवार की शाम पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए सोशल मीडिया पर प्यारी तस्वीर शेयर की है.

By Sheetal Choubey | October 6, 2025 8:48 PM

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी की दुनिया की ‘लाफ्टर क्वीन’ भारती सिंह ने एक बार फिर अपने फैंस को खुशखबरी दी है. मशहूर कॉमेडियन और टीवी होस्ट भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. उन्होंने सोमवार की शाम अपने पति हर्ष लिम्बाचिया के साथ इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर कर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की.

पोस्ट में कपल पहाड़ों के बीच पोज देता नजर आ रहा है. इस दौरान भारती पेस्टल पिंक और येलो टॉप के साथ व्हाइट ट्राउजर पहने हुए अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिख रही हैं.

यहां देखें भारती सिंह की पोस्ट-

भारती सिंह और हर्ष ने अनाउंस की दूसरी प्रेगनेंसी की खुशखबरी

भारती सिंह के शेयर किए गए पोस्ट में पति हर्ष लिम्बाचिया उन्हें प्यार से गले लगाए हुए हैं और दोनों के चेहरों पर दोबारा पेरेंट्स बनने की खुशी साफ झलक रही है. तस्वीर के साथ भारती ने कैप्शन में लिखा, “हम फिर से प्रेग्नेंट हैं #धन्य #गणपति बप्पा मोरया #धन्यवाद #भगवान का शुक्रिया #जल्द आ रहा है.”

इस खुशखबरी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस और सेलेब्रिटीज ने कपल को भर-भरकर बधाई दी. वहीं, उनके बेटे लक्ष्य लिंबाचिया, जिन्हें प्यार से ‘गोल्ला’ कहा जाता है, ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की जिसमें वह रेड टी-शर्ट पहने दिख रहे हैं, जिस पर लिखा है, “मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.” फोटो के कैप्शन में लिखा गया, “अब मुझसे भी छोटा कोई आ रहा है.”

भारती और हर्ष की पर्सनल लाइफ

भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया टीवी इंडस्ट्री के सबसे प्यारे और पसंदीदा कपल्स में से एक हैं. दोनों की केमिस्ट्री ऑन और ऑफ स्क्रीन, दोनों जगह दर्शकों को खूब पसंद आती है. अप्रैल 2022 में इस जोड़े ने अपने पहले बच्चे लक्ष्य का स्वागत किया था. अब अपने दूसरे बच्चे की खबर के साथ उन्होंने फिर एक बार इंटरनेट पर मुस्कान बिखेर दी है.

यह भी पढ़े: Kantara Chapter 1 Box Office Records: ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने रचा नया इतिहास, ओपनिंग वीकेंड पर बनाए धुआंधार रिकार्ड्स