Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर ‘भाबीजी घर पर हैं’, इस दिन रिलीज होगी फिल्म

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: लोकप्रिय टीवी सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब फिल्म के रूप में दर्शकों का मनोरंजन करेगा. ‘Bhabiji Ghar Par Hain – Fun On The Run’ 6 फरवरी 2026 को रिलीज होगी, जिसमें आसिफ शेख, शुभांगी अत्रे और रोहिताश्व गौड़ समेत ओरिजिनल स्टारकास्ट नजर आएगी.

By Pushpanjali | January 10, 2026 7:53 PM

Bhabiji Ghar Par Hain Movie: टीवी की दुनिया का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा सिटकॉम ‘भाबीजी घर पर हैं’ अब सिनेमाघरों में भी धमाल मचाने के लिए तैयार है. साल 2015 से लगातार दर्शकों को हंसाने वाला यह शो अब एक फीचर फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रहा है. इस खबर के सामने आते ही फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

निर्माताओं ने फिल्म के टाइटल का भी ऐलान कर दिया है. यह फिल्म ‘Bhabiji Ghar Par Hain– Fun On The Run’ नाम से रिलीज होगी. खास बात यह है कि फिल्म को 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. टीवी से फिल्म तक का यह सफर भारतीय टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा और खास मौका माना जा रहा है.

ओरिजिनल स्टारकास्ट करेगी वापसी

फिल्म में शो की लोकप्रिय और पसंदीदा स्टारकास्ट नजर आएगी. आसिफ शेख एक बार फिर विभूति नारायण मिश्रा के किरदार में दर्शकों को गुदगुदाएंगे, वहीं रोहिताश्व गौर मनमोहन तिवारी के रोल में अपनी देसी स्टाइल से हंसी का तड़का लगाएंगे. शुभांगी अत्रे भी अंगूरी भाबी के अपने चर्चित किरदार में नजर आएंगी.

नए चेहरे जोड़ेंगे नया रंग

फिल्म में कुछ नए और दमदार कलाकारों की भी एंट्री होगी. भोजपुरी और बॉलीवुड अभिनेता रवि किशन, मुकेश तिवारी और निरहुआ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. माना जा रहा है कि ये कलाकार कहानी में नया ट्विस्ट और अलग तरह का हास्य जोड़ेंगे, जिससे फिल्म का मनोरंजन स्तर और बढ़ेगा.

शो की पहचान रहेगा फिल्म की जान

‘भाबीजी घर पर हैं’ अपनी साफ-सुथरी कॉमेडी, मजेदार डायलॉग्स और अनोखे किरदारों के लिए जाना जाता है. फिल्म में भी शो की वही पहचान और हल्का-फुल्का हास्य देखने को मिलेगा. मेकर्स का दावा है कि फिल्म शो के यूनिवर्स को और बड़ा करेगी और दर्शकों को एक नया अनुभव देगी.

टीवी के बाद अब बड़े पर्दे पर इस लोकप्रिय शो को देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. अब सभी की नजरें फरवरी 2026 पर टिकी हैं, जब ‘भाबीजी घर पर हैं’ सिनेमाघरों में हंसी का तूफान लेकर आएगी.