Anupama: सुधांशु पांडे ने शो में अपनी री-एंट्री पर तोड़ी चुप्पी, कहा- वनराज के बारे में कम…

Anupama: टीवी शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. यही वजह है कि टीआरपी चार्ट में भी ये टॉप पर बना हुआ है. कुछ महीने पहले वनराज शाह की भूमिका निभाने वाले सुधांशु पांडे ने शो छोड़ दिया था. अब एक्टर ने अपनी वापसी पर बात की.

By Ashish Lata | June 18, 2025 6:33 PM

Anupama: राजन शाही की ओर से निर्मित अनुपमा सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शोज में से एक रहा है. पिछले कुछ सालों में इसमें कई लीप और कास्ट चेंज देखने को मिले हैं. सुधांशु पांडे ने रूपाली गांगुली की ओर से अभिनीत इस शो में वनराज शाह की भूमिका निभाई थी. वह ग्रे शेड में नजर आ रहे थे, जिसने अपनी पत्नी अनु को धोखा देकर दूसरे लड़की से शादी की. उनका किरदार नकारात्मक होने के साथ काफी मशहूर हुआ. हालांकि कहानी ने लीप लिया और एक्टर ने शो छोड़ने का फैसला किया. फैंस अक्सर उनकी वापसी का इंतजार करते थे, अब एक्टर ने इसपर रिएक्ट किया है.

सुधांशु पांडे ने अपनी री एंट्री पर तोड़ी चुप्पी

सुधांशु पांडे ने बॉलीवुड हंगामा संग अपने इंटरव्यू में अपने फैंस की ओर से अनुपमा में उन्हें मिस करने के बारे में बात की. उन्होंने लिखा कि उनके फैंस अभी भी सोचते हैं कि वह वनराज के रूप में वापस आएंगे और जब भी वह इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हैं, तो उन्हें हजारों टेक्स्ट आते हैं. एक्टर ने अपनी री-एंट्री पर कहा, “ऐसा लगातार होता रहता है. वास्तव में, बहुत से लोग अभी भी सोचते हैं कि मैं वापस आऊंगा. वे किरदार से काफी जुड़े हुए थे. इंस्टाग्राम पर मेरे ओर से डाली गई हर पोस्ट में वनराज के बारे में कम से कम 50 मैसेज होते ही हैं.”

क्या अनुपमा के को-स्टार संग टच में हैं सुधांशु पांडे

सुधांशु पांडे से अनुपमा के उनके सह-कलाकारों के बारे में भी पूछा गया कि क्या वह किसी के साथ संपर्क में हैं. इसपर एक्टर ने कहा कि उनके साथ कोई जुड़ाव नहीं है और वह टीम अनुपमा के केवल 2 या 3 लोगों के संपर्क में हैं. सुधांशु पांडे के अनुपमा से बाहर होने के बाद रूपाली गांगुली के साथ कथित झगड़े के बारे में कई अटकलें लगाई जा रही थीं. ऐसी अफवाहें थीं कि उन्होंने अभिनेत्री के साथ अपने मतभेद के बाद यह फैसला लिया. हालांकि, कई एंटरव्यू में उन्होंने इसे निराधार बताया. फिलहाल, अभिनेता अमेजन प्राइम वीडियो के नए शो द ट्रैटर्स में नजर आ रहे हैं. यह एक रियलिटी शो है, जिसमें अंशुला कपूर, महीप कपूर, करण कुंद्रा, जैस्मीन भसीन, उर्फी जावेद, अपूर्व मखीजा और रफ्तार जैसे कलाकार भी शामिल हैं.

यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: रोशन और अंजलि भाभी ने शो के अपकमिंग ट्विस्ट से उठाया पर्दा, बोली- मजा के साथ डर…