Anupama Twist: अनुपमा को ये शख्स कमरे में कर देगा बंद, बड़ी अनहोनी से डरकर हो जाएगी बेहोश

Anupama Twist: स्टारप्लस के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि अनु अपने डांस से सबको इम्प्रेस कर देती है. हालांकि गौतम को यह चीज पसंद नहीं आती है और वह उसे कमरे में बंद कर देता है, जिससे वह फिनाले में परफॉर्म न कर पाए. अनु भागने की कोशिश करती है, लेकिन बाद में वह बेहोश हो जाती है.

By Ashish Lata | September 9, 2025 1:19 PM

Anupama Twist: रूपाली गांगुली का शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को खूब एंटरटेन करता है. शो के लेटेस्ट ट्रेक की शुरुआत अनु के एक रणनीति बनाने से होती है. उसे लगता है कि विरोधियों को किसी ऐसे व्यक्ति का सामना करना चाहिए, जो उन्हें कड़ी टक्कर दे सके और वह जानबूझकर पाखी को अपनी टीम का हिस्सा चुनती है. हसमुख इस कदम को भांप लेता है और मनोहर से कहता है कि अनुपमा किसी भी चुनौती से पीछे नहीं हटती, चाहे वह कितनी भी बड़ी क्यों न हो.

दीपा को गिराने की कोशिश करती है पाखी

अनुपमा में कुणाल दोनों ग्रुप को पूरी तरह तैयार रहने की चेतावनी देता है. परफॉर्मेंस शुरू होने से पहले, अनुपमा देविका और दीपा को सतर्क रहने और स्टूल पर अपना संतुलन न खोने की सलाह देती है. डांस फेस-ऑफ की शुरुआत देविका, दीपा, मीता और पाखी के साथ परफॉर्म करने से होती है. इस दौरान, पाखी दीपा को गिराने की कोशिश करती है. राउंड के बाद अनुपमा, पाखी को अपनी टीम में शामिल करने की असली वजह बताती है.

स्टेज पर डांस करते हुए गिर जाती है राही और माही

दूसरी ओर लीला, अनुपमा को कहती है कि वह ऐसा परफॉर्मेंस दे, जिससे कोठारी परिवार का अहंकार चकनाचूर हो जाए. डांस शुरू होता है, लेकिन बीच में ही राही और माही संतुलन खोकर मंच पर गिर जाती हैं. इसके बाद जज अनु के परफॉर्मेंस की जमकर तारीफ करते हैं. इधर गौतम खुद से ही बात करता है और अनु पर तंज कसता है कि वह अभी ऊंची उड़ान भर रही हो, लेकिन जल्द ही उसके पंख कटने वाले हैं.

गौतम अनुपमा को बंद कर देता है कमरे में

कुणाल निराश राही को दिलासा देता है कि अभी कई राउंड बाकी हैं. तभी अनाउंसमेंट होती है कि ग्रैंड फिनाले की आखिरी परफॉर्मेंस राही और अनु के बीच होगी. इसपर वह सवाल उठाती है और कहती है कि यह तो ग्रुप प्रतियोगिता है. सीरियल के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि गौतम अनुपमा को एक कमरे में बंद कर देता है, जिससे वह मंच तक नहीं पहुंच पाती. अनु भागने की पूरी कोशिश करती है, जिसके बाद वह बेहोश हो जाती है और गिर पड़ती है.

यह भी पढ़ें- Rise And Fall में इग्नोर होने पर कंटेस्टेंट्स पर भड़के पवन सिंह, कहा- ‘मैं 30 सेकंड चुप रहकर टीवी पर दिखूंगा’