Anupama Twist: मिसेज कपाड़िया कहकर प्यार से अनुपमा को उठाता है अनुज, खुशी से नाची अनु, प्यार का किया इजहार

Anupama Twist: अनुपमा के एपिसोड्स बेहद एंटरटेनिंग हो रहे हैं, क्योंकि अनुपमा और अनुज का रोमांस एक बार फिर दर्शकों को थोड़ी ही देर के लिए, लेकिन देखने को मिलेगा. जहां अनु अनुज की आवाज सुनकर जागेगी. वह उसे गुड मॉर्निंग "मिसेज कपाड़िया" कह रहा होता है.

By Ashish Lata | August 30, 2025 6:40 PM

Anupama Twist: राजन शाही का शो अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखता है. शो के आज रात के एपिसोड में दिखाया गया कि अनु अनुज के विचारों में खो जाती है और उसके साथ बिताए खास पलों को याद करती है. वह अपने पति को प्यार से बर्थडे विश करती है और कहती है कि वह उसके साथ बूढ़ी होने के सपने देख रही है.

अनुज की प्यारी आवाज सुनकर जागती है अनुपमा

अनुपमा में दिखाया गया कि अगली सुबह अनुपमा की नींद खुलती है और अनुज की आवाज हवा में गूंजती है, जो उसे गुड मॉर्निंग “मिसेज कपाड़िया” कह रहा है. यह सुनकर उसके चेहरे पर एक मुस्कान आ जाती है और वह रिप्लाई करती है. इन सब के बीच जब वह आंखें खोलती है, तो देखती है कि उसके बगल में एक मोरपंख पड़ा है. चारो ओर अनुज का एहसास है. वह खुशी से नाचती है और मोरपंख को अपने पास रखती है और मन ही मन अनुज के प्रति अपने अटूट प्यार को दिखाती है.

राही अपनी टीम को जबरदस्ती करवाती है डांस रिहर्सल

इस बीच, राही अपनी टीम को लगातार प्रेरित करते हुए, डांस रिहर्सल जारी रखती है. उसकी टीम की साथी अपनी थकान जाहिर करते हैं और ब्रेक की मांग करते हैं, लेकिन राही जोर देकर कहती है कि अभी जीतने के लिए मेहनत तो करनी ही होगी. परी उसे याद दिलाती है कि प्रतियोगिता में अहंकार को खुद पर हावी न होने दे, हालांकि राही उसकी सलाह को अनसुना कर देती है. उधर, पराग को गौतम और वसुंधरा की प्रार्थना के बच्चे को छीनने की योजना का पता चलने पर गुस्सा आता है.

यह भी पढ़ें- Friday OTT Releases: इस शुक्रवार एक मिनट नहीं होंगे बोर, रिलीज हुई ये धांसू वेब सीरीज और फिल्में

यह भी पढ़ें- Son Of Sardaar 2 Box Office: डिजास्टर हुई अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2, कलेक्शन है बेहद निराशाजनक