Anupama: क्या सच में चली जाएगी अनुपमा की जान? नये शख्स की एंट्री से रोमांचक होगा एपिसोड

Anupama: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपनी मां को बचाने की कोशिश करती है. इस बीच उसके कंधे पर कोई अपना हाथ रखता है. दूसरी तरफ प्रार्थना वापस अपने घर शाह हाउस लौटने का फैसला करेगी.

By Divya Keshri | October 19, 2025 2:23 PM

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही को अनु बचा लेगी. अनु खुद गड्ढे में फंस जाएगी और चारों तरफ पानी भर जाएगा. वह राही से वहां से जाने के लिए कहती है. हालांकि राही अपनी मां को अकेले छोड़कर जाने से मना करती है और भगवान कृष्ण से इसे हिम्मत देने के लिए कहती है. अनु को लगेगा कि वह मरने वाली है और वह अपने पति अनुज को याद करेगी. पानी का लेवल और बढ़ता जाएगा. राही को गिल्ट महसूस होता है कि उसने अनु की बात क्यों मानी. उसे लगता है कि उसकी वजह से अनु गड्ढे में फंस गई.

शाह हाउस दोबारा लौटने का फैसला करेगी प्रार्थना

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी परिवार में प्रार्थना लौट आई है. ख्याति को लगता है कि प्रार्थना के बच्चे के जरिए वह आर्यन को वापस पा सकती है. हालांकि प्रार्थना वापस शाह हाउस में लौटने का फैसला करेगी, जिसकी वजह से कोठारी हाउस में पारिवारिक कलह होगी. ख्याति को डर सताएगा कि कही वह दोबारा से अपने बेटे आर्यन को ना खो दे. दूसरी तरफ मोटी बा, अंश को उनके मामलों में अनुपमा को शामिल नहीं करने के लिए कहती है. ऐसा लग रहा है कि एक नयी टेंशन दोनों परिवार के बीच आने वाली है.

अनुपमा में होगी नये शख्स की एंट्री, रोमांचक होगा एपिसोड

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपनी मां को बचाने की कोशिश करती है. इस बीच उसके कंधे पर कोई अपना हाथ रखता है. हालांकि अभी तक उस शख्स का चेहरा नहीं दिखाया गया है, लेकिन ऐसा कहा जा रहा है कि शो में नयी एंट्री होने वाली है. ये शख्स अनु की जान बचाएगा. वहीं, एक ये भी संभावना जताई जा रही है कि वहां पर प्रकाश या उसके आदमी तो नहीं पहुंच गए. आने वाला एपिसोड काफी रोमांचक और ट्विस्ट से भरा होने वाला है.

यह भी पढ़ें- Anupama: राही की जान खतरे में, अनुज की आत्मा दिखाएगी अनुपमा को रास्ता, कोठारी हाउस में होगी इस शख्स की एंट्री