Anupama: समर की जगह लेने पर ‘तपिश’ ने तोड़ी चुप्पी, कुंवर अमरजीत सिंह ने कहा- अनुपमा के जीवन में…

कुंवर अमरजीत सिंह इन दिनों अनुपमा सीरियल में नजर आ रहे हैं. कुंवर को अनुपमा में ये किरदार कैसे मिला, इसपर उन्होंने एक इंटरव्यू में बात की. कुंवर ने कहा कि, मैंने सोचा कि यह एक कैमियो या कुछ और होगा, लेकिन ऐसा नहीं था.

By Divya Keshri | November 14, 2023 9:12 AM

Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर अनुपमा की फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है. सीरियल में समर की मौत के बाद ट्रैक काफी इमोशनल हो गया है. हालांकि अब सबकी जिंदगी नॉर्मल होती जा रही है. वहीं, कुछ समय पहले ही तपीश की एंट्री हुई है. शाह परिवार में आने के बाज तपिश कहता है कि वो पहली बार परिवार का हिस्सा बनने पर खुशी महसूस कर रहे हैं. अनुपमा अपने दिवंगत बेटे और बहू के बारे में बताते हुए उसे उनकी डांस अकादमी में शामिल होने के बारे में पूछती है. तपिश डांस अकादमी में शामिल होने के लिए मान जाता है. तपिश को डिंपी कुछ खास पसंद नहीं करती और वो उससे चिढ़ी रहती है. हालांकि तपिश को पता चलता है कि डिंपी समर के बच्चे की मां बनने वाली है. वहीं, फैंस के दिमाग में सवाल है कि क्या तपीश, समर की जगह ले लेगा. इसपर तपिश यानी कुंवर अमरजीत सिंह ने चुप्पी तोड़ी है.

अनुपमा में समर की जगह लेगी तपिश?

कुंवर अमरजीत सिंह एक बहुत अच्छे डांसर है और उन्होंने साल 2010 में डांस इंडिया डांस 2 में एक प्रतियोगी के रूप में अपना टीवी डेब्यू किया था. अमरजीत शो दिल दोस्ती डांस से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुके है. इसके अलावा वो डेयर 2 डांस और नामकरण जैसे शो में दिख चुके है. अब वो अनुपमा में नजर आ रहे हैं. बॉलीवुडलाइफ से बातचीत में कुंवर अमरजीत सिंह उर्फ ​​तपिश ने समर की जगह लेने पर कहा कि, “मुझे उम्मीद है कि तपिश अनुपमा के जीवन में समर की जगह ले सकता है. मुझे नहीं पता कि निर्माताओं ने आगे क्या योजना बनाई है वे अनुपमा और तपिश के बीच काफी बॉन्डिंग दिखा रहे हैं. यदि आपने हाल के एपिसोड देखे हैं, तो अनुपमा के मन में तपिश के लिए प्यार और सॉफ्ट कॉर्नर है और वह निश्चित रूप से महसूस करती है कि वह एक बेटे की तरह है, लेकिन असली में समर की तरह नहीं.

कुंवर अमरजीत सिंह कैसे मिला अनुपमा में रोल?

कुंवर अमरजीत सिंह ने कहा, “तपिश स्वीट है , मासूम है और अनुपमा उसे पसंद करती है. मुझे उम्मीद है कि यह लड़का अनुपमा को ठीक करने और समर की मौत के बाद की कमी को पूरा करने में सक्षम होगा. मुझे याद है जब मैं अपने घर में विश्व कप मैच देख रहा था तो मुझे एक फोन आया और अचानक मुझे प्रोडक्शन से फोन आया कि उनके पास कुछ आने वाला है और यदि मैं उपलब्ध हूं. उसके बाद मैं उनके ऑफिस गया. अगले दिन मुझे मेरी लाइनें मिल गईं, मौके पर ही हमने ऑडिशन दिया और ऑडिशन के तुरंत बाद उन्होंने मुझसे बदलावों और कहानी के बारे में बात की.

अनुपमा में अपनी एंट्री पर क्या बोले कुंवर अमरजीत सिंह?

कुंवर अमरजीत सिंह ने कहा, सबसे पहले जब उन्होंने मुझे तपीश के बारे में बताया, तो मैंने सोचा कि यह एक कैमियो या कुछ और होगा, लेकिन जब उन्होंने मुझे कहानी समझाई और जिस तरह से उन्होंने मेरी एंट्री तैयार की है, तो मैं आश्चर्यचकित रह गया. उन्होंने एंट्री के लिए कोरियोग्राफर, डांसर को बुलाया और ये एक बड़ी एंट्री थी. मेरे लिए सब कुछ इतना तेज था कि मैं इसमें डूब नहीं सका इसलिए मैं इसपर रिएक्ट नहीं दे सका.

अनुपमा का नया प्रोमो

अनुपमा का नया प्रोमो सामने आया है, जिसे देख दर्शक चौंक गए है. प्रोमो में भारत छोड़कर अमेरिका में बसती दिख रही है. प्रोमो में हमने देखा, जिसमें बैंकग्राउंड में बज रहा है कि आखिर अनुपमा का हुआ सपना पूरा. जिसके बाद अनु को एक बॉल दिखती है और पीछे से एक लड़की कहती है मम्मा. इसपर अनु चौंक जाती है. अनुपमा को छोटी अनु की याद आती है. वह मुड़ती है और उसी उम्र की एक लड़की को देखती. बाद में वह उन्हें वेट्रेस के रूप में काम करते हुए दिखाया गया है, जबकि वह अपने परिवार के प्यार की चाहत रखती है. कहा जा रहा है कि शो में एक छोटा लीप आने वाला है. प्रोमो देखकर फैंस आगे की कहानी जानने के लिए बेताब हो गए है.

Next Article

Exit mobile version