Anupama SPOILER: अनुज को देखने के लिए तरसीं अनुपमा की आंखें, टूटी सारी उम्मीद, ये शख्स फिर से आया बीच में!

Anupama spoiler alert: अनुज अपने ऑफिस पहुंचता है जहां उसे अनुपमा की याद आती है. अनुपमा भी ऑफिस पहुंच जाती है और अनुज को देखने के लिए व्याकुल होती है. वो ऑफिस पहुंचती है और उसे वनराज का कॉल आता है.

By Divya Keshri | April 25, 2023 6:52 AM

Anupama Spoiler Alert: रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) और गौरव खन्ना (Gaurav Khanna) स्टारर शो ‘अनुपमा’ में दर्शकों को हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. अनुपमा- अनुज एक-दूसरे से मिलने के लिए बेताब है, लेकिन लगता है उनकी किस्मत ऐसा नहीं चाहती. दूसरी तरफ उनक मुलाकात के बारे में सोचकर माया, बरखा और वनराज काफी परेशान है. उनकी कोशिश है कि दोनों किसी भी हाल में ना मिले.

अनुपमा पहुंची ऑफिस

अनुज अपने ऑफिस पहुंचता है जहां उसे अनुपमा की याद आती है. अनुपमा भी ऑफिस पहुंच जाती है और अनुज को देखने के लिए व्याकुल होती है. वो ऑफिस पहुंचती है और उसे वनराज का कॉल आता है. वो ये जानना चाहता है कि क्या आखिर में दोनों मिल लिए. लेकिन अनुपमा जल्दबाजी में फोन कट कर देती है. दूसरी तरफ बरखा, अनुज के कान भरने से पीछे नहीं हटती. वो एक बार फिर से अनुज को अनुपमा के खिलाफ भड़काती है. साथ ही माया को भरोसा दिलाती है कि वह अनुज, को अनुपमा से मिलने नहीं देगी.

अनुपमा को देख इमोशनल हुआ अनुज

अंकुश, अनुज को समझाता है कि वो अनुपमा के साथ सुलह कर ले. इसपर भी बरखा कहती है कि अनुपमा अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गई है. वो कहती है कि अनुपमा कभी नहीं बदलेगी और शाह परिवार को हमेशा प्राथमिकता देगी. बरखा अनुज को समझाती है कि अनुपमा को उनकी परवाह नहीं है और वह आगे बढ़ गई है. दूसरी तरफ अनुपमा, अनुज से मिलने के लिए बेचैन होती है. वो धीरे-धीरे केबिन की ओर बढ़ती है, जहां अनुज होते है.

Also Read: Anupama Upcoming 3 Twist: अनुपमा-अनुज की होगी मुलाकात! कपाड़िया हाउस में पाखी करेगी एंट्री, आएंगे बड़े ट्विस्ट
नहीं मिल पाए अनुपमा-अनुज

अनुपमा को केबिन की ओर अनुज आते देखता है और इमोशनल हो जाता है. अनुपमा को स्टाफ केबिन के अन्दर जाने से रोकते है. वहीं, बरखा, अनुज को पेपर्स पर साइन करने के लिए मजबूर करती है. अंकुश बार-बार अनुज को अनुपमा से मिलने के लिए कहता है, लेकिन वो बरखा की बातों में आ जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अंकुश, अनुपमा को उससे मिलवाने के लिए ले जाता है. लेकिन बरखा की बातों में आकर अनुज वहां से चला जाता है. अनुपमा जब केबिन में आती है, तब अनुज वहां नहीं होता. अनुज को ना पाकर अनुपमा खुद को संभाल नहीं पाती और रोने लगती है.

Next Article

Exit mobile version