Anupama: 2 साल बाद शो में वापसी के बाद इमोशनल हुए अनुपमा के बेटे समर, कहा- आखिरी तस्वीर हो सकती है

Anupama: स्टारप्लस के शो अनुपमा में हाल ही में समर का किरदार निभाने वाले सागर पारेख की एंट्री हुई. उनके आने से सीरियल में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया. अब लगता है कि एक्टर ने शो को छोड़ दिया है. उन्होंने रूपाली गांगुली संग आखिरी तसवीर शेयर कर सबको धन्यवाद दिया.

By Ashish Lata | October 15, 2025 3:02 PM

Anupama: रूपाली गांगुली के शो में हाल ही में समर बनकर सागर पारेख की एंट्री हुई. उनके आने से शो की टीआरपी बढ़ गई और दर्शक जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न देखने के लिए सुपरएक्साइटेड हो गए. अब एक्टर ने शो में अपनी री-एंट्री को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने पूरी टीम को धन्यवाद दिया.

सागर पारेख ने 2 साल बाद शो में वापसी को लेकर बात की

सागर पारेख ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अनुपमा के सेट से रूपाली गांगुली संग एक तसवीर शेयर की. जिसके कैप्शन में लिखा, “लगभग दो-ढाई साल बाद… समर के किरदार में वापस आना… चाहे ये थोड़े समय के लिए ही क्यों न हो… घर लौटने जैसा लगता है. इमोशन्स, पुरानी यादें, एनर्जी… अनुपमा के सेट पर कदम रखते ही सब कुछ वापस आ गया. यह तसवीर रूपाली मैंम संग दो साल पहले ली गई आखिरी तस्वीर जैसा है और अब एक बार फिर, यह समर और अनुपमा की एक साथ आखिरी तस्वीर हो सकती है.”

क्या सागेर पारेख ने छोड़ा शो, राजन शाही को कुछ ऐसे दिया धन्यवाद

उन्होंने आगे रूपाली गांगुली संग काम करने के अपने एक्सपीरियंस पर बात की. एक्टर ने कहा, “@rupaliganguly आपके साथ काम करना हमेशा सम्मान की बात रही है. आपका समर्पण, आपकी एक्टिंग स्कील और अनुपमा के प्रति आपका प्यार… न सिर्फ मुझे, बल्कि लाखों लोगों को प्रेरित करते रहेगा.” उन्होंने समर के किरदार को वापस लाने के लिए राजन शाही को भी धन्यवाद दिया. सागर ने लिखा, “rajan.shahi.543, @directorskutproduction और @starplus को हार्दिक धन्यवाद, भले ही कुछ पल के लिए ही सही. ऐसा लगा जैसे घर वापस आ गए हों.”

यह भी पढ़ें- De De Pyaar De 2: आर माधवन ने फिल्म में अजय देवगन के ससुर का रोल निभाने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- काफी नर्वस था