Anupama Maha Twists: रजनी की पोल खुलते ही अनुपमा से मांगेगी रहम की भीख, राही को देखकर भड़की माही-वसुंधरा

Anupama Maha Twists: अनुपमा में रजनी का असली चेहरा सामने आने वाला है, जिसके बाद वह हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगेगी. उधर, राही के घर लौटते ही वसुंधरा और माही का पारा हाई हो जायेगा. जानें आने वाले बड़े ट्विस्ट.

By Sheetal Choubey | December 12, 2025 4:53 PM

Anupama Maha Twists: सीरियल ‘अनुपमा’ में इस वक्त कहानी नए मोड़ ले रही है और रजनी का असली चेहरा धीरे-धीरे सबके सामने आने लगा है. रजनी ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह चाहे जितना बदलने का नाटक कर ले, लेकिन अंदर से वही पुरानी चालाक और स्वार्थी है. अनुपमा की हमदर्द बनकर वह उसी के लिए जाल बुन रही है.

अब तक दर्शकों ने देखा कि पुलिस के सामने प्रेम की पिटाई होती है और ठीक मौके पर रजनी आकर वरुण को थप्पड़ मारती है. वह दावा करती है कि हादसा उसके बेटे ने किया, जिससे अनुपमा को लगता है कि रजनी सचमुच बदल रही है. लेकिन असली बम तो अभी फूटना बाकी है. आने वाले एपिसोड्स में क्या होगा, आइए बताते हैं

रजनी पर होगा अनुपमा को शक

आगे वरुण अनुपमा के साथ रहने लगेगा. इसी दौरान राही और प्रेम अक्सर अनुपमा की चॉल में उससे मिलने आएंगे. वरुण इन दोनों की शादी तुड़वाने की साजिश रचने वाला है. सबको यह पता है कि रजनी ने वरुण के पिटने का सिर्फ ड्रामा किया था. घर लौटकर वह अपने बेटे के जख्मों पर मरहम लगाएगी और बताएगी कि अच्छा बनने के लिए उसे कैसे कैसे ढोंग करने पड़ते हैं.

अनुपमा को जल्द ही रजनी पर शक होने लगेगा. चॉल की औरतें और डांस राजीन भी उसे समझाएंगी कि रजनी भरोसे लायक नहीं है, पर तब तक रजनी की असलियत खुलकर सामने नहीं आएगी. इसके बावजूद अनुपमा सभी की सलाह को नजरअंदाज कर रजनी पर अंधा भरोसा जताती रहेगी, जिससे राही का अपनी मां से झगड़ा होना तय है.

अनुपमा का जल्द होगा सम्मान

चॉल की महिलाएं अनुपमा का सम्मान करने वाली हैं और अनुपमा नम्रता से कहेगी कि उसने अकेले कुछ नहीं किया. उसकी ये बातें सुनकर सभी सहेलियां भावुक हो जाएंगी.

राही के घर लौटते ही आगबबूला होफी माही

दूसरी तरफ राही जल्द ही कोठारी हाउस पहुंचेगी, जिसे देख माही आगबबूला हो जाएगी. वह आरोप लगाएगी कि राही परिवार को धोखा देकर अनुपमा से मिलने मुंबई गई थी.

इसके बाद प्रेम वसुंधरा और माही दोनों पर भड़क पड़ेगा और राही की तरफ से खड़ा होगा. वसुंधरा राही की परवरिश पर सवाल उठाएगी, जिससे घर का माहौल और खराब होने वाला है.

हाथ जोड़कर माफी मांगेगी रजनी

उधर प्रेम और राही को थोड़ा रोमांटिक समय भी मिलने वाला है, लेकिन इसी बीच राही का टीचर उसे परेशान करना शुरू कर देगा. राही चाहकर भी प्रेम को ये बात नहीं बता पाएगी.

सबसे बड़ा ट्विस्ट तब आएगा जब अनुपमा को पता चलेगा कि रजनी चॉल को गिराने की साजिश कर रही है. पकड़े जाने पर रजनी अनुपमा के सामने हाथ जोड़कर रहम की भीख मांगने वाली है.

यह भी पढ़ें- Anupama के दौरान निधि शाह और गौरव खन्ना का था अफेयर? अफवाहों पर एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ी