Anupama Maha Twists: ना मोटी बा-ना ख्याति, प्रार्थना की विदाई पर फूट-फूटकर रोएगा ये शख्स, अनुज का जन्मदिन मनाने से अनु को रोकेगा उसका अपना सगा

Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, पराग को यकीन दिलाती है कि मोटी बा और ख्याति भी एक दिन प्रार्थना और अंश की शादी को स्वीकार कर लेगी. दूसरी तरफ पराग अपनी बेटी को अनुपमा और अंश को सौंपता है और फूट-फूटकर रोने लगता है.

By Divya Keshri | August 26, 2025 2:20 PM

Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पराग अपनी बेटी प्रार्थना से कहता है कि शादी की जिम्मेदारियां उसकी थी, लेकिन सबकुछ शाह परिवार ने किया. इसके लिए वह शाह परिवार को शुक्रिया कहता है. प्रार्थना कहती है उसने उसे बहुत सारी खुशियां दी. पराग, अंश से अपनी बेटा का ख्याल रखने के लिए कहता है. वह प्रार्थना को एक पेंडेट गिफ्ट देता है और कहता है कि गौतम से उसकी शादी करवाना उसकी सबसे बड़ी गलती थी. पराग कहता है कि उसने गौतम को प्रार्थना के लिए चुना था, लेकिन नियित को कुछ और मंजूर था.

बेटी की विदाई पर फूट-फूटकर रोएगा पराग

पराग कहता है कि उसकी बेटी ने जो भुगता है वह कोई भी माता-पिता नहीं चाहेगा कि उसके बच्चे झेले. अनुपमा उसे समझाती है कि ये सब किस्मत का लिखा हुआ था. पराग को गिल्टी फील होता है. वह शाह परिवार का थैंक्यू कहता है कि उन्होंने प्रार्थना को खूब सारा प्यार दिया. वह प्रार्थना से कहता है कि ये परिवार उसके साथ हमेशा रहेगा. पराग अपनी बेटी को अनुपमा और अंश को सौंपता है और फूट-फूटकर रोने लगता है. पराग से अनुपमा कहती है प्रार्थना उसकी अभी भी बेटी है.

अनुज का जन्मदिन मनाने से अनु को रोकेगी राही

अनुपमा, पराग को यकीन दिलाती है कि मोटी बा और ख्याति भी एक दिन प्रार्थना और अंश की शादी को स्वीकार कर लेगी. अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अपनी मां से पूछती है कि क्या उसे सच में लगता है कि वह अनुज से प्यार करती है. वह कहती है उसे लगता है कि अनु सिर्फ खुद से ही प्यार करती है. वह अनु को ताना मारते हुए कहती है कि वह कभी मां नहीं बना सकती. राही, अनु को अनुज का जन्मदिन मनाने से रोकती है.

यह भी पढ़ें– War 2 Worldwide Collection: ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर की फिल्म दुनियाभर में हिट या फ्लॉप? कलेक्शन करेगा हैरान