Anupama Maha Twists: इस शख्स की वजह से अनु होगी अंधी, बंद कमरे से ये इंसान अनुपमा को निकालेगा बाहर, बनेगा मसीहा
Anupama Maha Twists: सीरियल अनुपमा में एक बड़ा धमाकेदार ट्विस्ट आने वाला है. शो में दिखाया जाएगा कि गौतम की चाल से अनुपमा नहीं बच पाएगी. हालांकि उसकी मदद के लिए कोठारी परिवार का एक शख्स आएगी. दूसरी तरफ ख्याति एक बड़ा चाल चलेगी.
Anupama Maha Twists: राजन शाही के शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु एक कमरे में फंस जाती है. गौतम ने प्लान बनाया कि वह फिनाले से पहले अनु को एक कमरे में बंद कर देगा. अब अनु एक कमरे में बंद है और खुद को बाहर निकालने की कोशिश करती है. वह कमरे में धुआं कर देती है, ताकि फायर अलार्म बजे. हालांकि ये प्लान अनु का फेल हो जाता है. उसे धुएं की वजह से कमरे में सांस लेने में दिक्कत होती है. वह हेल्प के लिए सबको आवाज देती है. दूसरी तरफ देविका और दूसरे टीम के लोग अनु को खोजते हैं.
अनु की जान इस शख्स ने बचाई
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, पाखी अपनी मां अनु को लेकर ताना देती है कि उसे भागने की आदत है. पराग, अनुपमा की मदद के लिए आता है. वह जब कोरिडॉर में घूमता है तो पाता है कि एक कमरे से धुआं आ रहा है. उसे आवाज आती और वह अनु की धीमी आवाज आती है. पराग वहां जाता है तो देखता है कि अनु कमरे में बंद है. वह उसे बचाता है. मोटी बा और ख्याति, पराग को उसे बचाने पर गुस्सा होती है. अनिल और बाकी लोग पराग की साइड लेते है कि उसने अनु की जान बचा ली. हालांकि ख्याति के दिमाग में अनु का डांस परफॉर्मेंस खराब करने का अलग प्लान चल रहा है.
ख्याति ने बदल दी आई ड्रॉप
अनुपमा की आंखें धुएं की वजह से जलेगी. वह डांस प्रतियोगिता के जजेस से थोड़ा वक्त खुद को ठीक करने के लिए मांगेगी. ग्रीन रूम में अनु अपनी आंखों में आई ड्रॉप डालेगी और उसकी आंखें जलने लगेगी. ख्याति ने पहले से ही आई ड्रॉप की बोतल बदल दी है. ख्याति ने एक हार्मफुल आई ड्रॉप वहां रख दिया था और उसे ही अनु ने यूज किया. स्टेज पर अनु कुछ देख नहीं पाएगी. ऐसे में डांस प्रतियोगिता कौन जीतेगा.
यह भी पढ़ें– Anupama Maha Twists: फिनाले से पहले धुएं से भरे कमरे में बंद हो जाएगी अनुपमा, ना राही ना प्रेम, ये शख्स बचाएगा अनु को
