Anupama Maha Twists: राही को आर्यन की विधवा कहेगी ये… अनुपमा इस शख्स की करवाएगी दूसरी शादी, जन्म के बाद प्रार्थना के बच्चे को छीनेगी बा
Anupama Maha Twists: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न आएंगे. जिसमें अनु माही की हालत और उसके प्रति ख्याति का रवैया देखकर हैरान रह जाती है. ख्याति, आर्यन की मौत के लिए अनुपमा को जिम्मेदार ठहराती है. माही का दर्द अनुपमा को एक फैसला लेने पर मजबूर करता है, जिसमें वह उसकी दूसरी शादी करवाने का फैसला लेती है.
Anupama Maha Twists: अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु, भावेश को प्रार्थना और अंश की शादी में इनवाइट करती है और उम्मीद करती है कि यह पारिवारिक रिश्ते को बेहतर बनाने में मदद करेगा. इसके अलावा, अंश और प्रार्थना यह जानकर चौंक जाते हैं कि कोठारी परिवार बेबी के जन्म लेने के बाद उनसे यह बच्चा छीन लेगा. प्रार्थना कहती है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसका परिवार उसकी लाइफ में इतनी ज्यादा प्रोब्लम लेकर आएगा.
अनुपमा माही की दोबारा करवाएगी शादी
आर्यन की मौत के बाद, माही अपनी मर्जी से कपड़े नहीं पहनती और उसे सादा जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ता है. वह सोचती है कि उसे खुश रहने का हक है. माही को शादीशुदा वेश में देखकर ख्याति अपना आपा खो देती है और उसे एहसास दिलाती है कि वह विधवा है. जब अनुपमा देखती है कि ख्याति दुल्हन के रूप में तैयार होने के बाद माही का अपमान कर रही है, तो अनुपमा माही को खुश करने और उसकी दोबारा शादी करने का फैसला करती है. वह माही के जीवन में रंग भरने का फैसला करती है, लेकिन ख्याति यह होने नहीं देगी, क्योंकि वह आर्यन की विधवा है.
प्रार्थना का बच्चा जन्म के बाद इस शख्स के पास रहेगा
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, प्रार्थना को कागज फाड़ते देख मोती बा अपना आपा खो बैठती हैं. वह किसी भी तरह अपने परपोते को अपने घर लाने का वादा करती हैं. अनुपमा और शाह परिवार के अन्य सदस्य प्रार्थना के अजन्मे बच्चे के खिलाफ मोती बा की दुष्ट योजना देखकर हैरान रह जाते हैं. गौतम अपने बच्चे को छोड़ना नहीं चाहता और न ही उसे शाह परिवार का हिस्सा बनने देना चाहता है. शाह परिवार अंश और प्रार्थना की शादी की तैयारी कर रहा होता है, तभी गौतम अपने वकील के साथ एंटर करता है. उसके अचानक आने से परिवार वाले चौंक जाते हैं.
