Anupama Maha Twist: राही के पागल प्रेमी पर हमला करेगी अनुपमा? दूसरी बार दुल्हन बनने को तैयार पाखी, बेटे की उम्र के लड़के से करेगी शादी
Anupama: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग, ख्याति से अनुपमा को प्रार्थना के बेबी शॉवर में बुलाने के लिए कहेगा. प्रेरणा, राही को बताएगी कि उसके दिल में प्रेम के लिए अब कुछ भी नहीं है. वह उसे प्रेम पर भरोसा करने के लिए कहेगी.
Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में जबरदस्त ड्रामा देखने को मिलेगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि पाखी, दिवाकर से मिलती है. अनु दोनों को साथ में देख लेती है. हालांकि अनु, दिवाकर का चेहरा देखने में सफल नहीं हो पाती. वह इस बारे में पाखी से पूछती है, लेकिन पाखी उसे सही-सही जवाब नहीं देती है. दूसरी तरफ प्रेरणा, प्रेम से कहती है कि वह अनु की मदद से रेस्टोरेंट खोलने का प्लान कर रही है. वह प्रेम को इसमें काम करने का ऑफर देती है. हालांकि प्रेम कहता है कि वह मुंबई के बारे में ज्यादा नहीं जानता. प्रेरणा कहती है कि वह लोग अहमदाबाद में रेस्टोरेंट खोल सकते हैं.
क्या प्रेरणा, प्रेम से प्यार करती है?
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि रजनी, अनुपमा और सबको अपने घर बुलाती है. हालांकि प्रेरणा उसे फेक कहती है. अनु को ऐसा लगता है कि प्रेरणा उसे किसी चीज के लिए वॉर्न कर रही है. अनु, रजनी को विश्वास दिलाती है कि वह प्रेरणा के साथ घर आएगी. दूसरी तरफ राही, प्रेरणा से पूछती है कि क्या वह प्रेम को पसंद करती है. प्रेरणा कहती है कि वह अब प्रेम के बारे में नहीं सोचती है. प्रेरणा उसे समझाती है कि प्रेम सिर्फ उससे ही प्यार करता है. प्रेरणा साथ ही राही से कहती है कि रजनी सिर्फ उन लोगों से ही दोस्ती करती है जिससे उसे फायदा हो. वह उसे अनु को रजनी से सावधान रहने के लिए कहती है. राही, रजनी को लेकर सबूत इकट्ठा करने में लग जाती है.
दिवाकर पर हमला करेगी अनुपमा
पराग ख्याति और वसुंधरा को प्रार्थना के बेबी शॉवर में बुलाने के लिए कहता है. अनु घर पर अपने भारती, रजनी और वरुण का स्वागत करती है. भारती अपनी सास को लेकर परेशान दिखती है. राही, रजनी के फोन पर किसी बिल्डर का फोन देखती है और उसे शक होता है. दूसरी तरफ ख्याति, अनु को कॉल कर प्रार्थना के बेबी शॉवर में आने के लिए कहती है. अनु अहमदाबाद जाती है और अंश उसका वेलकम करता है. अनु, दिवाकर को देखकर उसपर हमला करती है. पाखी अपनी मां को धक्का देती है दिवाकर को नहीं छूने की धमकी देती है. वह कहती है कि दिवाकर उसका होने वाला पति है.
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या अनुपमा में फिर से वापसी होगी अनुज की? गौरव खन्ना ने कहा- मेरा किरदार मरा नहीं है
