Anupama Maha Twist: क्या प्रार्थना का होगा मिसकैरेज, अंश से छिन जाएगा उसका बच्चा? पराग करेगा चौंकाने वाला ऐलान

Anupama Maha Twist: अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रार्थना को लेकर पराग काफी इमोशनल हो जाता है. वह उसे शाह हाउस जाने से रोकता है. अनु कहती है कि वह उसे इमोशनली ब्लैकमेल ना करे. राही अपने ससुर से कहती है कि वह उसकी मां से अच्छे से पेश आए.

By Divya Keshri | January 13, 2026 8:10 AM

Anupama Maha Twist: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पराग, प्रार्थना को जाने से रोकता है. अनु कहती है कि वह उसे इमोशनली ब्लैकमेल करना बंद करे. पराग कहता है कि वह अपनी बेटी से एक बार बात करना चाहता है. पराग काफी भावुक हो जाता है. अनुपमा, पराग पर प्रार्थना को मैनिपुलेट करने का आरोप लगाती है. पराग, प्रार्थना के फ्यूचर के लिए परेशान होता है और कहता है कि उसने अंश को मौका दिया था, लेकिन वह खुद को साबित नहीं कर पाया. पराग कहता है कि ऐसे में वह अपनी बेटी को उसके साथ कैसे जाने दे. अनु ये सुनकर गुस्सा हो जाती है.

पराग पर नाराज होगी राही

अनुपमा में दिखाया जाएगा कि राही, पराग से कहती है कि वह उसकी मां के साथ बदतमीजी से बात ना करे. पराग, प्रार्थना से कहता है कि वह शाह हाउस में कभी खुश नहीं रह सकती क्योंकि वहां के लिए काफी ड्रामेबाज है. पराग उसे डिलीवरी तक रुकने के लिए कहता है. प्रार्थना कहती है कि वह सिर्फ कोठारी हाउस में अपनी मां की वजह से रुकी हुई थी. मोटी बा और मीता भी उसे जाने से रोकते हैं. दोनों परिवारों के बीच बहस होती है. मोटी बा कहती है कि प्रार्थना उनके साथ ही रहेगी. राही, मोटी बा का साथ देती है और कहती है प्रार्थना को डिलीवरी तक कोठारी हाउस में ही रहना चाहिए.

प्रार्थना को गिरने से बचाएगी अनुपमा

पराग सबको अपना-अपना साइड चुनने के लिए कहता है. राजा, प्रेम और शाह परिवार अनुपमा का साथ देता है. राही कंफ्यूज हो जाती है कि वह किस साइड जाए. अनुपमा राही और प्रेम से उसे चुनने के बजाय एक साथ रहने के लिए कहती है. अनु, प्रार्थना को अपने साथ शाह हाउस ले जाती है. अनु, अंश और प्रार्थना का स्वागत करती है. अचानक प्रार्थना का बैलेंस बिगड़ जाता है और वह गिरने वाली होती है, लेकिन अनु उसे पकड़ लेती है. लीला, अंश को लापरवाह कहती है. प्रार्थना बा से अपने पति को नहीं डांटने के लिए कहती है. प्रार्थना कहती है कि वह खुद की गलती से गिरने वाली थी.

यह भी पढ़ें- Anupama: अनुपमा की ऑन स्क्रीन पोती ने अपकमिंग ट्विस्ट से हटाया पर्दा, कहा- परी और राजा के बीच रोमांटिक पल देखने मिलेगा