Anupama Maha Twist: प्रार्थना से तलाक के बाद माही से शादी करेगा गौतम? इस वजह से अनुपमा से हाथ मिलाएगी राही

Anupama: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अंश और प्रार्थना की शादी के बाद एक बड़ा ट्विस्ट आएगा. माही की शादी दोबारा से अनु करवाना चाहती है. हालांकि ख्याति और मोटी बा नहीं चाहती कि माही कोठारी परिवार छोड़कर जाए. वह इस शादी के खिलाफ होगी.

By Divya Keshri | August 25, 2025 9:48 AM

Anupama: सीरियल अनुपमा एक लोकप्रिय शो है, जिसमें रुपाली गांगुली मुख्य किरदार निभाती हैं. राजन शाही का शो टीआरपी लिस्ट में सबसे आगे रहता है. शो में इन दिनों कई उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. अंश और प्रार्थना की शादी में मोटी बा और गौतम काफी हंगामा करते हैं. मोटी बा चाहती है कि प्रार्थना अपने बच्चे को उन्हें दे दे क्योंकि वह उसे शाह परिवार में पलते नहीं देख सकती. इस वजह से वह उससे एक पेपर पर साइन करने के लिए कहती है. हालांकि अनुपमा इसका सपोर्ट नहीं करती और मोटी बा से भिड़ जाती है. वह उन्हें चेतावनी देती है कि एक बच्चे को उसकी मां से कोई अलग नहीं कर सकता.

गौतम करेगा माही से शादी?

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु चाहती है कि माही की फिर से शादी हो जाए. अनु चाहती है कि उसे सारी खुशियां मिले. मोटी बा और ख्याति ऐसा नहीं चाहती. अनुपमा, माही से कहती है कि वह अपने लिए साथी चुन सकती है और लाइफ में आगे बढ़ सकती है. दूसरी तरफ गौतम के दिमाग में कुछ और चल रहा है. वह माही की जिंदगी बर्बाद करना चाहता है. प्रार्थना से तलाक के बाद गौतम कहता है कि वह माही से शादी करना चाहता है. उसका प्रप्रोजल सिर्फ माही को कंट्रोल करके रखने का है. वह उसे पूरी जिंदगी कोठारी परिवार में रखना चाहता है. क्या अनु, गौतम की बात मानेगी.

इस 1 बात पर मानेगी अनुपमा की बात राही

कोठारी परिवार को माही की शादी करने का आइडिया पंसद नहीं आएगा. हालांकि राही कहेगी कि वह इस फैसले में अनुपमा के साथ है. राही का फैसला सुनकर सारे परिवार वाले शॉक हो जाएंगे. राही बड़ा फैसला लेती है और मोटी बा और ख्याति के खिलाफ जाकर माही की दोबारा शादी की बात कहती है. अनु और राही दोनों माही की आजादी चाहती है. क्या माही दोबारा शादी के लिए मानेगी. क्या गौतम, माही की जिंदगी बर्बाद कर पाएगा.

यह भी पढ़ें Coolie Worldwide Collection: हिट या फुस्स? ‘कुली’ ने वर्ल्डवाइड कमाई से किया हैरान, जानें अब तक का कलेक्शन