Anupama Maha Twist: प्रार्थना के बेबी शॉवर में होगा फुल ऑन ड्रामा, गौतम की कुर्सी को लात मारेगी अनु, मोटी बा की आंखें रह जाएंगी फटी की फटी
Anupama Maha Twist: सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि पाखी को दिवाकर के बारे में फिर से अनु समझाती है. पाखी अपनी मां की बात नहीं सुनती और उसे समझाती है. दूसरी तरफ परी को तोशू, राजा के खिलाफ भड़काता है.
Anupama Maha Twist: सीरियल अनुपमा में आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पाखी को अनु फिर से समझाने की कोशिश करती है. पाखी कहती है कि उसकी जिंदगी में बहुत समय बाद प्यार वापस आया है. अनु कहती है कि वह पहले दिवाकर को समझने की कोशिश करे, लेकिन पाखी कहती है कि वह उसे समझ चुकी है. दूसरी तरफ कोठारी हाउस में मोटी बा फार्महाउस जाने का फैसला करती है. मोटी बा कहती है कि वह शाह परिवार को अपने घर में बर्दाश्त नहीं कर सकती. पराग और ख्याति उन्हें जाने से रोकते हैं, लेकिन मोटी बा अपने फैसले पर अड़ी रहती है.
परी को भड़काएगा तोशू
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि शाह परिवार प्रार्थना के बेबी शॉवर में जाने के लिए तैयार होते हैं. किंजल अपनी बेटी परी को समझाती है कि वहां पर वह शांत रहे. तोशू कहता है कि परी को शांत रहने की कोई जरूरत नहीं है और वह उसे भड़काता है. तोशू चाहता है कि परी और राजा का तलाक हो जाए. किंजल उसे वॉर्न करती है कि परी की शादीशुदा जिंदगी वह खराब ना करे. कोठारी हाउस में राही, दिवाकर के बारे में सोच कर काफी डर जाती है. प्रेम उसे विश्वास दिलाता है कि जब तक वह उसके साथ है, दिवाकर उसका कुछ बुरा नहीं कर सकता.
गौतम की कुर्सी को लात मारेगी अनुपमा
बेबी शॉवर में अनुपमा कहती है कि प्रार्थना के साथ अंश बैठकर सारे रस्में करेगी. मोटी बा कहती है कि अंश की जगह गौतम बैठेगा क्योंकि वह ही बच्चे का असली पिता है. अनु और सारा परिवार ये सुनकर हैरान हो जाता है. अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि बेबी शॉवर सेलिब्रेशन में अनु डांस करती है. मोटी बा कहती है कि गौतम ही प्रार्थना के साथ बैठेगा. जैसे ही गौतम, प्रार्थना के बगल में कुर्सी पर बैठने वाला होता है, अनु कुर्सी को लात मार देती है और गौतम नीचे गिर जाता है. ये देखकर सब लोग शॉक्ड हो जाते हैं.
