Anupama की ‘काव्या’ की बचपन से थी ये ख्वाहिश, जानें उनके बारे में ये अनसुनी बातें

anupama fame kavya aka madalsa sharma 8 unknown facts actress bold photo viral on social media bud : सीरियल 'अनुपमा' पिछले कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट बन गया है. शो में रूपाली गांगुली लीड अनुपमा के रोल में, सुधांशु पांडे वनराज की भूमिका में और अल्‍पना बुच लीला के किरदार में हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 12, 2021 8:01 PM

Anupama Kavya aka Madalsa Sharma unknown facts : सीरियल ‘अनुपमा’ पिछले कई हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर टॉप पर बना हुआ है. शो का हर किरदार लोगों का फेवरेट बन गया है. शो में रूपाली गांगुली लीड अनुपमा के रोल में, सुधांशु पांडे वनराज की भूमिका में और अल्‍पना बुच लीला के किरदार में हैं. इस शो का एक और किरदार लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रही हैं और वो है मदालसा शर्मा. वो शो में काव्‍या की भूमिका निभा रही है जो वनराज के किरदार की गर्लफ्रेंड हैं. मदालसा शर्मा दिग्‍गज बॉलीवुड अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं. यहां जानें उनके बारे में ये खास बातें…

1. मदालसा शर्मा फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष शर्मा और हिंदी और गुजराती फिल्‍मों की अभिनेत्री शीला शर्मा की बेटी हैं.

2. वो बहुत कम उम्र से ही अभिनेत्री बनने की ख्वाहिश रखती थीं. इसलिए, उन्होंने एक्टिंग सीखने के लिए ‘किशोर नमित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट में भाग लिया.

3. मदालसा भी एक प्रोमिनेंट मॉडल भी थीं.

4. मदालसा एक शानदार डांसर भी हैं, उन्होंने गणेश आचार्य और श्यामक डावर जैसे फेमस बॉलीवुड कोरियोग्राफर्स से प्रशिक्षण भी लिया है.

5. मदालसा ने कई दक्षिण-भारतीय फिल्मों में एक्टिंग की है. उन्‍होंने पहला सिल्वर-स्क्रीन डेब्यू एक तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर के लिए था, जिसमें उन्होंने मेघना की भूमिका निभाई थी. इसके बाद वो कई हिंदी, कन्नड़, तमिल और पंजाबी जैसी भारतीय भाषाओं की कई और फिल्मों में नजर आईं.

Also Read: रुबीना दिलैक ने बतायी वजह मीडिया फोटोग्राफर्स को अनदेखी करने की…

6 मदालसा शर्मा ने 2013 में द गर्ल विद द इंडियन एमराल्ड नाम की एक जर्मन फिल्म में भी काम किया था. भारतीय टेली अभिनेता मनित जौरा भी इस फिल्म का हिस्सा थे.

7. उन्होंने 10 जुलाई 2018 को बॉलीवुड के दिग्गज डांसर और एक्टर मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाक्षय चक्रवर्ती उर्फ मिमोह से शादी की थी. इस शादी की तसवीरें जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.

8. हाल ही में, मदालसा शर्मा ने स्टार प्लस के शो अनुपमा के साथ पहली बार छोटे पर्दे पर डेब्यू किया, जिसमें वह ‘काव्या’ की भूमिका से दर्शकों का दिल जीत रही हैं. जिसके लिए उन्हें 2020 में ‘सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री’ का अवॉर्ड भी मिला.

Next Article

Exit mobile version