Anupama 22 March Episode: अनुज की कार का हुआ एक्सीडेंट, अनुपमा को लगेगा गहरा सदमा

टीवी सीरियल अनुपमा में हर दिन कई ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे हैं. शो में अब बड़ा ही अनोखा मोड़ आने वाला है. जहां अनुज कपाड़िया की कार का एक्सीडेंट हो जाता है. वहीं इस खबर से अनुपमा का रो-रोकर बुरा हाल है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 23, 2022 8:59 AM

रूपाली गांगुली के सुपरहिट टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) की कहानी दिनों-दिन काफी दिलचस्प होती जा रही है. शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न आ रहे हैं, जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. इन-दिनों जहां अनुपमा गहरे उलझन में फंसी है. एक तरफ उसके अपने है और दूसरी तरफ अनुज. पिछले एपिसोड में भांग के नशे में अनुज- अनु से शादी करने का प्रपोजल रखता है. हालांकि यह बात साह फैमिली को पसंद नहीं आई और बा, वनराज और राखी दवे के ताने शुरू हो जाते है. अनुपमा इन सभी बातों को यादकर रोने लगती है. हालांकि इसी बीच अनुज कपाड़िया के कार का भी एक्सीडेंट हो जाता है.

आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुज अनुपमा के पास जाएगा और कोई फैसला लेने को कहेगा. हालांकि अनु चुप रहेगी और कुछ बोल नहीं पाएगी. अंदर ही अंदर वह इस बात से भी परेशान होगी कि इस बार अनुज जाएगा तो फिर वापस लौटकर नहीं आएगा. वहीं अनुज अनु से साफ कहेगा कि अगर वह इस बार पीछे हट गई तो वह दोबारा हाथ नहीं फैलाएगा और उसकी जिंदगी से चुपचाप दूर चला जाएगा.


अनुज कपाड़िया का होगा एक्सीडेंट

शाह परिवार में जहां सब अनुज और अनुपमा की शादी के खिलाफ हैं, वहीं बापूजी दोनों के रिश्ते को बचाने की पुरू कोशिश करेंगे. वहीं दूसरी ओर वनराज पूरी कोशिश कर रहा है कि कैसे अनु और अनुज एक दूसरे से दूर हो जाए, वह मन ही मन खुश भी है. डांस कॉम्पटीशन के दिन अनुपमा अपना फैसला सुनाएगी और अपनी परफॉर्मेंस से पहले वह अनुज का इंतजार भी करेगी. लेकिन इन सब के बीच ही रास्ते में अनुज की कार का ट्रक से बुरी तरह एक्सीडेंट हो जाएगा. अनुपमा को इस दौरान यह एहसास होगा कि कुछ बुरा होने वाला है. अब देखना होगा कि अनुपमा की जिंदगी में कौन सा नया तूफान आने वाला है और अनु कैसे इसका सामना करेगी.

Also Read: Anupama Promo: अनुपमा नहीं करेगी Anuj Kapadia से शादी? अनुज लेगा बड़ा फैसला, आएगा बड़ा ट्विस्ट

Posted By Ashish Lata

Next Article

Exit mobile version