एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी Ankita Lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज बिग बॉस 17 के घर में अपना जन्मदिन मना रही हैं. पवित्र रिश्ता के साथ धमाकेदार शुरुआत करने वाली अंकिता ने रियालिटी शोज से लेकर कई फिल्मों में भी काम किया है. हालांकि शुरुआत में अभिनेत्री एक्टिंग में जाना नहीं चाहती थी. आइये जानते हैं उनके बारे में...

By Ashish Lata | December 19, 2023 4:47 PM
undefined
एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 10

टीवी की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे इन-दिनों बिग बॉस 17 के घर में धमाल मचा रही हैं. एक्ट्रेस कभी अपने झगड़ों से तो कभी स्टाइलिश अदाओं की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 11

अंकिता लोखंडे सबसे ट्रेंडिंग प्रतियोगियों में से एक रही हैं. अभिनेत्री ने मनोरंजन इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 12

अंकिता का असली नाम तनुजा लोखंडे है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका निकनेम अंकिता है. जब वह टेलीविजन फील्ड में आईं तो उन्होंने इसी नाम को चुना. इंदौर वह जगह है, जहां से अभिनेत्री रहती है. उनके पिता शशिकांत लोखंडे एक बैंकर थे और मां वंदना एक शिक्षिका थीं. उन्होंने वहीं से अपनी पढ़ाई पूरी की.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 13

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे ने कभी भी एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में नहीं सोचा था. वह एक एयर होस्टेस बनने की ख्वाहिश रखती थी और ऐसा करने के लिए उन्होंने फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूट ऑफ एयर होस्टेस ट्रेनिंग में दाखिला लिया.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 14

अपने प्रशिक्षण के दौरान, अंकिता ने इंदौर में भारत के सर्वश्रेष्ठ सिनेस्टार की खोज के लिए ऑडिशन दिया और चुनी गईं. यहां से उनकी किस्मत बदल गई.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 15

बाद में उन्होंने मुंबई जाकर काफी ज्यादा स्ट्रगल किया और हर दिन जाकर ऑडिशन देती थी. जिसके बाद उन्हें पवित्र रिश्ता जैसे शोज ऑफर हुए. इस सीरियल में उन्होंने अर्चना का किरदार निभाकर काफी प्रसिद्धि पाई.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 16

पवित्र रिश्ता के दौरान ही उन्हें दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत से प्यार हो गया और दोनों रिलेशनशिप में आ गए. हालांकि 6 साल बाद कपल अलग हो गए.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 17

बाद में अंकिता लोखंडे ने कंगना रौनत की फिल्म मणिकर्णिका से अपना फिल्म डेब्यू किया और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा. इसके अलावा वह बागी 3 में भी नजर आ चुकी हैं.

एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थी ankita lokhande, इस रियालिटी शो ने बदली किस्मत, आज हैं करोड़ों दिलों की धड़कन 18

बता दें कि, इसी शो में काम करने के दौरान अंकिता लोखंडे और दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत को प्यार हो गया था और साल 2016 तक वो एक रिश्ते में रहे थे. पवित्र रिश्ता अपने दूसरे सीज़न के साथ वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं जिसमें अंकिता लोखंडे अर्चना की भूमिका निभाएंगी और शहीर शेख मानव की भूमिका निभायेंगे. ट्रेलर रिलीज हो चुका है और इसका प्रीमियर 15 सितंबर को होगा.

Next Article

Exit mobile version