Angrezi Medium से लेकर Dangal तक, पिता के अटूट प्यार को बड़े पर्दे पर बखूबी दिखाती हैं ये फिल्में

आज हम आपको कुछ ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जिसमें पिता के त्याग और उनके प्यार को काफी अच्छे ढंग से दिखाया गया है. लिस्ट में पिकू से लेकर अंग्रेजी मीडियम, गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल तक शामिल है.

By Ashish Lata | April 3, 2024 3:24 PM

रिश्तो की अगर बात करें तो किसी भी परिवार में एक पिता ही है, जो बच्चों के लिए पूरा आसमान होता है. वह भले ही अपने प्यार को जताते नहीं है, लेकिन बच्चों की हर ख्वाहिश को पूरा करने की कोशिश जरूर करते हैं. अगर आप भी अपने पापा से काफी प्यार करते हैं, तो उनके साथ ये फिल्में जरूर देखें.

Piku

पिकू
पिकू एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें अमिताभ बच्चन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आ रहे है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण के पिता का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म में पिता और बेटी के बीच जैसा रिश्ता होता है, उसे दिखाया है. आपको यह फिल्म सोनी लीव पर मिल जाएगी.

Angrezi medium

अंग्रेजी मीडियम
अंग्रेजी मीडियम को साल 2020 में रिलीज किया गया था. यह एक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. इसमें इरफान खान, करीना कपूर और राधिका मदान लीड रोल में नजर आ रही है. आपको यह फिल्म अमेजन प्राइम पर मिल जाएगी.

Do dooni chaar

दो दूनी चार
दो दूनी चार कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, इसमें ऋषि कपूर, नीतू सिंह, अदिति वासुदेव और अर्चित कृष्णा लीड रोल में नजर आ रहे है. यह फिल्म एक मिडिल कलास स्कूल टीचर के बारे में है, जो महंगाई के जमाने में अपनी पत्नी और बच्चों को खुश रखने की कोशिश कर रहा है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

Bareilly ki barfi

बरेली की बर्फी
बरेली की बर्फी एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है. फिल्म में कृति सेनन, आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव लीड रोल में है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

Also Read- प्यार लफ्जों में कहां से लेकर लव इज इन द एयर तक, OTT पर अभी एंजॉय करें ये Turkish Drama

Dangal

दंगल
दंगल फिल्म में आमिर खान, फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा लीड रोल में नजर आ रहे है. इस फिल्म की कहानी महावीर फोगाट और उनकी बेटियों बबिता और संगीता के बारे में है. आपको यह फिल्म एप्पल टीवी पर मिल जाएगी.

Ms dhoni the untold story

एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी
एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इसकी कहानी इंडियन क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी के ऊपर बनी है. इसमें सुशांत सिंह राजपूत ने धोनी का रोल निभाया है. आपको यह फिल्म हॉटस्टार पर मिल जाएगी.

Gunjan saxena

गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल को शरण शर्मा ने निर्देशित किया है. फिल्म पहली भारतीय महिला एयरफोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर बनी है. इसमें जाह्नवी कपूर लीड रोल में है. आपको यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर मिल जाएगी.

Raazi

राजी
राजी एक स्पाई-थ्रिलर फिल्म है, इसमें आलिया भट्ट और विक्की कौशल लीड रोल में है. फिल्म की कहानी सहमत खान की है, जो एक अंडरकवर रॉ एजेंट है. इसमें सहमत अपने पिता की इच्छा पूरी करती है. आप इसे अमेजन प्राइम वीडियो पर एंजॉय कर सकते हैं.

Also Read- OTT पर इस हफ्ते देखें ये धांसू फिल्में, वीकेंड हो जाएगा मजेदार

Next Article

Exit mobile version