एक्टिंग नहीं म्यूजिक में भी अमिताभ बच्चन ग्रेट हैं, KBC 15 की म्यूजिक कम्पोजर जोड़ी रोहन-विनायक ने ये बातें कही

केबीसी का म्यूजिकल नरेशन अमित जी ने किया है. रोहन ने बताया कि यह पहले से तय नहीं था. मैं और विनायक सर के साथ जैम कर रहे थे. जैम करते-करते हमें ये आईडिया आया कि सर इसको अपनी आवाज से नरेट करें, तो यह और अलग और कमाल का बन सकता है. हमने सर को ये बोला और सर ने इसे मान लिया.

By कोरी | July 19, 2023 3:34 PM

कौन बनेगा करोड़पति 15 का म्यूजिकल प्रोमो टेलीकास्ट के साथ ही सभी की वाहवाही बटोर रहा है. इस प्रोमो के संगीत से रोहन और विनायक जुड़े हैं. रोहन बताते हैं कि केबीसी की धुन कभी मेडलीन तो कभी पियानों से बजायी गयी है. यह पहली बार है, जब केबीसी की मेडली बज रही हैं और लिरिकल नरेशन अमिताभ बच्चन सर की आवाज में है.

अलग रूप में प्रस्तुत करने की थी मांग

अपने इस म्यूजिकल प्रोमो पर बातचीत करते हुए विनायक कहते हैं कि हमें सोनी की टीम ने जब फ़ोन किया, तो ब्रीफ बहुत ही ज़्यादा क्लियर था कि आइकॉनिक ट्यून है. ये सबको पता है लेकिन उसका नया रेंडिशन करना है. देखो बड़े ध्यान से बड़े शान सबकुछ बदल रहा है. ये आइकॉनिक शो है. पूरी दुनिया ने इसे देखा है. अलग रूप से प्रस्तुत करना है. ये हमारे लिए चुनौती थी.

अचानक ये आईडिया आया कि अमित जी गाए

यह पहला मौका है, ज़ब केबीसी का म्यूजिकल नरेशन अमित जी ने किया है. रोहन कहते हैं कि यह पहले से तय नहीं था. मैं और विनायक सर के साथ जैम कर रहे थे. जैम करते-करते हमें ये आईडिया आया कि सर इसको अपनी आवाज़ से नरेट करें, तो यह और अलग और कमाल का बन सकता है. हमने सर को ये बोला और सर ने इसे मान लिया.

बच्चन सर ने कहा सरोद का ट्यून शामिल कीजिए

इस ट्रैक को बनने की अवधि और उसके म्यूजिक में किए गए प्रयोग पर विनायक अपने अनुभव सांझा करते हुए बताते हैं कि इसमें एक हफ्ते का टाइम लगभग गया था. म्यूजिक में पूरब पश्चिम का मेल करना था. इंडियन कलचर और टेक्नोलॉजी जो पश्चिम से आती है. हमने दोनों का समावेश किया है. इंडियन कल्चर और वेस्टर्न कल्चर दोनों साइड एक दूसरे से एक्सचेंज कर रहे हैं लाइफस्टाइल हो या सोच. म्यूजिक का भी ऐसा था कि इंडियन और वेस्टर्न म्यूजिक को मिक्स करके एक साउंड बनाया जाए. हमने ट्रैक बनाया फिर सर को सुनाया. सर को सुनाया.सरोद और सितार का ट्यून भी हमने शामिल किया है. सर ने बोला कि इसमें सरोद की ट्यून शामिल करो. इससे फिर यह इंडियन ट्यून हो जाएगी. सर ने सरगम गाकर इसे और इंडियन बना दिया है. यह ट्रैक पूरी तरह से टीम वर्क था.

Also Read: सेंसर बोर्ड विवाद के बीच OMG 2 को लेकर पंकज त्रिपाठी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जो लिखा जा रहा है उस पर…

पहले भी केबीसी के म्यूजिक को सजाया है

संगीतकार जोड़ी रोहन विनायक का केबीसी से यह जुड़ाव पहला नहीं है. 2012 में आए केबीसी के सीजन को भी उन्होने म्यूजिक दिया था. रोहन जानकारी देते हुए कहते हैँ कि वह हमारा पहला टीवी कमर्शियल था. वह हमारी शुरुआत थी, तो कहीं ना कहीं हमारी जर्नी साथ रही है.

बच्चन सर ने फिल्म से जुड़ने के लिए कहा

केबीसी के अलावा रोहन विनायक ने अमिताभ बच्चन की फिल्मों में भी संगीत दिया है. विनायक अमिताभ बच्चन से पहली मुलाकात याद करते हुए बताते हैं कि बच्चन सर से हमारी पहली मुलाक़ात एक टीवी शो के शूट के दौरान हुई थी. जिसका वो हिस्सा थे. यह 2015 के आसपास की बात है. हमलोग उस शो का एक प्रोमो कर रह थे. उस दौरान म्यूजिक ने हमारे बीच एक कनेक्शन बना दिया था .उन्हें हमारा म्यूजिक सेन्स बहुत पसंद आया. उन्होने हमसे पूछा कि फिल्म भी करते हो. हमने कहा कि सर करेंगे ही. उसके बाद हम फिल्मों से भी जुड़े. सरकार राज, पिंक, बदला जैसी उनकी फिल्मों का हम हिस्सा बनते चले गए..

म्यूजिकली भी बच्चन सर बहुत ग्रेट हैं

2015 से बना हमारा कनेक्शन बढ़ते वक़्त के साथ बढ़ता ही गया.बच्चन सर बेहतरीन अभिनेता हैं. ये हम सभी जानते हैं, लेकिन वे कमाल के सिंगर हैं. वो बहुत ही अच्छा पियानो बजाते हैं. जब भी हम मिलते हैं. हमारी संगीत पर बहुत बात होती है. वो हमें गाकर सुनाते हैं. उनके पास लोकगीत का ख़ज़ाना है. उनके पिता हरिवंश राय बच्चन के लिखे गीत भी बहुत ही अच्छे से गाकर वो सुनाते हैं. कभी हम उन्हें हमलोग उनसे बहुत कुछ सीखते हैं. म्यूजिक से ज़्यादा कुछ क्रिएट करने का जो एटिट्यूड होता है. जिस तरह से वह चीज़ों को क्रिएट करते हैं. आप उन्हें देखकर एडमायर कर सकते हैं. बच्चन सर संगीत में भी नियम को तोड़कर कुछ खास क्रिएट करने में यकीन करते हैं.

Also Read: Bigg Boss OTT 2 के घर में अभिषेक मल्हान के भाई निश्चय लेंगे एंट्री! कहा- अगर मुझे मौका मिलता तो…

दो प्रोमो और आएंगे

केबीसी के लिए एक दो और नए प्रोमो आने वाले हैं और उसमें और भी बहुत सी रोचक चीज़ें आनेवाली है. जिस पर फिलहाल काम चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version