Amaal Malik ने परिवार संग तोड़ा रिश्ता, मां ज्योति का पहला रिएक्शन आया सामने, बोली- वह उसकी पसंद…
Amaal Malik: बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए. उन्होंने कहा कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. अब उनकी मां ने इसपर रिएक्ट किया है.
Amaal Malik: बॉलीवुड सिंगर अमाल मलिक ने हाल ही में खुलासा किया कि वह क्लिनिकल डिप्रेशन से जूझ रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि वह पिछले कुछ समय से अपने परिवार से दूर हैं. एक इमोशनल कर देने वाले पोस्ट में अमाल ने परिवार के साथ अपने तनावपूर्ण संबंधों के लिए माता-पिता को जिम्मेदार ठहराते हुए गहरी पीड़ा व्यक्त की. उन्होने कहा कि वह अपने भाई अरमान मलिक से भी दूर हो गए हैं. अब सिंगर की मां ने इसपर रिएक्ट किया है.
अमान मलिक की मां का पहला रिएक्शन आया सामने
अमान मलिक की मां ज्योति मलिक ने एचटी को दिए इंटरव्यू में कहा, “मुझे नहीं लगता कि मीडिया को इस सब में शामिल होने की जरूरत है. उन्होंने जो कुछ भी लिखा है, वह उसकी पसंद है. मुझे खेद है. धन्यवाद.” दरअसल अमाल के इंस्टाग्राम पोस्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी, क्योंकि उन्होंने सार्वजनिक रूप से अपने परिवार से नाता तोड़ने का फैसला किया.
अमान मलिक ने दिल छू लेने वाले पोस्ट में क्या लिखा
अमान मलिक ने लिखा, “मैं उस मुकाम पर पहुंच गया हूं, जहां मैं अब अपने ओर से सहे गए दर्द के बारे में चुप नहीं रहना चाहता. सालों से, मुझे यह महसूस कराया गया है कि मैं कमजोर हूं, जबकि मैं अपने लोगों को सुविधाएं देने के लिए दिन रात मेहनत कर रहा हूं. मैंने अपने हर सपने को तोड़ दिया और पाया कि लोग मुझसे बात करते हैं और सवाल करते हैं कि मैंने क्या किया है. मैंने पिछले एक दशक में रिलीज हुई 126 धुनों को बनाने के लिए अपना खून, पसीना और आंसू बहाए हैं.”
संगीतकार ने अपने दर्द को किया बयां
संगीतकार ने अपने दर्द को व्यक्त करते हुए यह भी कहा, “आज मैं एक ऐसे बिंदु पर खड़ा हूं, जहां मेरी शांति छीन ली गई है, इमोशनल रूप से और शायद आर्थिक रूप से भी मैं थक गया हूं, मेरे आत्म सम्मान को हर दिन ठेस पहुंचाया गया है. मेरी आत्मा के लिए टुकड़े किए गए. जिससे मैं उभर नहीं पाया.”
