Ajey The Untold Story of a Yogi Final Box Office Collection: फ्लॉप हुई योगी आदित्यनाथ पर बनी फिल्म, फाइनल कलेक्शन आया सामने
Ajey The Untold Story of a Yogi Final Box Office Collection: शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित फिल्म अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस नहीं मिला. इसमें अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है. आइये एक नजर डालते हैं इसके फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर.
Ajey The Untold Story of a Yogi Final Box Office Collection: अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी, 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली. यही वजह है कि योगी आदित्यनाथ पर बनी ये बायोपिक टिकट खिड़की पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और यह बुरी तरह फ्लॉप हो गई. इसे अक्षय कुमार और अरशद वारसी की जॉली एलएलबी 3 से टक्कर मिली. आइये जानते हैं मूवी का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना रहा.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Sacnilk के अनुसार अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी का फाइनल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 1.96 करोड़ रहा. वहीं वर्ल्डवाइड इसने 2.25 करोड़ कमाए. पहले दिन मूवी ने 25 लाख रुपये जमा किए थे. दूसरे दिन 35 लाख रुपये, तीसरे दिन कलेक्शन 45 लाख रुपये तक पहुंचा था. हालांकि उसके बाद आंकड़े गिरते ही चले गए. फिल्म को अनुमानित 15 करोड़ के बजट पर बनाया गया है. यह फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी, लेकिन सेंसर बोर्ड के साथ विवाद के कारण इसकी रिलीज में देरी हुई और आखिरकार यह 19 सितंबर को आई.
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी के बारे में
अजय: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ योगी, शांतनु गुप्ता की किताब द मॉन्क हू बिकेम चीफ मिनिस्टर पर आधारित थी. यह उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ की जीवनी है. फिल्म में अनंत जोशी ने योगी आदित्यनाथ की भूमिका निभाई है, जबकि अनुभवी अभिनेता परेश रावल उनके गुरु महंत आदित्यनाथ की भूमिका में हैं. रवींद्र गौतम की ओर से निर्देशित यह फिल्म उत्तराखंड के पहाड़ी इलाके के एक बालक अजय सिंह बिष्ट के आध्यात्मिक और राजनीतिक परिवर्तन को दर्शाती है, जो आगे चलकर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बना.
