profilePicture

Aashram 3 Part 2 Review: बॉबी देओल की वेब सीरीज फ्लॉप हुई या हिट, नेटिजन्स का पहला रिव्यू आया सामने

Aashram 3 Part 2 Review: आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. नए सीजन में बाबा निराला, पम्मी और भोपा स्वामी के बीच जुगलबंदी देखने को मिलेगी. आइये जानते हैं यह वेब सीरीज हिट हुई या फ्लॉप.

By Ashish Lata | February 27, 2025 1:01 PM
an image

Aashram 3 Part 2 Review: प्रकाश झा की ओर से निर्देशित आश्रम 3 लंबे इंतजार के बाद एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम हो रही है. इसमें बॉबी देओल, अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, त्रिधा चौधरी, सचिन श्रॉफ और दर्शन कुमार जैसे कलाकार हैं, जो अपनी एक्टिंग से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. आइये जानते हैं पॉपुलर वेब सीरीज देखने के बाद नेटिजन्स ने क्या रिएक्शन दिए.

आश्रम 3 को लेकर क्या बोली पब्लिक

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, आश्रम सीजन 3 (पार्ट 2) – भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज आखिरकार रिलीज हो गई. बॉबी देओल अपने भयावह प्रयोगों के साथ फिर से चमके, चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर इस सीजन के मुख्य कलाकार थे, दर्शन कुमार और त्रिधा चौधरी ने अच्छा साथ दिया. एक दूसरे यूजर ने लिखा, “बोले तो झकास… बॉबी देओल वास्तव में सीरीज के स्टार हैं और वह तारीफ के काबिल हैं. क्रिस्पी कहानी और प्रकाश झा साहब का अद्भुत निर्देशन वेब सीरीज की सफलता के लिए काम करेगा.”


बाबा निराला बनकर चमके बॉबी देओल

एक अन्य यूजर ने लिखा, ”बॉबी देओल वास्तव में भारत के महानतम अभिनेता हैं. आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 धमाका के साथ आ गया है. बाबा निराला के रूप में बॉबी देओल चमक रहे हैं.” आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की सबसे अच्छी बात इसकी मुफ्त स्ट्रीमिंग है. दर्शक एक भी पैसा चुकाए बिना वेब सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. फैंस वेब सीरीज के पूरे छह एपिसोड एचडी में इस वीकेंड देख सकते हैं.

क्या है आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 की कहानी

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 में बाबा निराला के खिलाफ पम्मी की ओर से दायर यौन उत्पीड़न मामले में दोषी साबित होने के बाद पम्मी (अदिति पोहनकर) को जेल भेज दिया जाता है. जेल में जाने के बाद पम्मी को पता चलता है कि उसकी मां की मृत्यु हो गई है. पुलिस ने उसे उसकी मां का अंतिम संस्कार करने की अनुमति नहीं दी. हालांकि, बाबा निराला अपने प्रति उनकी भक्ति देखकर भावुक हो जाते हैं. अंततः वह पुलिस से उसे जमानत पर रिहा करने के लिए कहते है. बाद में, पम्मी एक सेवक के रूप में आश्रम में शामिल हो जाती है. हालांकि, उसकी योजनाएं अलग है. वह बाबा निराला से बदला लेने के लिए हर कोशिश करती है. क्या वह ऐसा कर पाएगी या एक बार फिर जाल में फंस जाएगी? आश्रम सीजन 3 – भाग 2 में यही दिखाया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version