शशिकला व जयलिलता की दोस्ती पर फिल्म बनायेंगे रामगोपाल वर्मा

मुंबई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘शशिकला’ होगी. माना जा रहा है कि वर्मा की यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के साथ शशिकला की मित्रता पर आधारित होगी. हाल ही में जयललिता का निधन हो गया.रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि जयललिता सम्मानीय हैं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 16, 2016 8:19 PM

मुंबई : फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा का कहना है कि उनकी अगली फिल्म ‘शशिकला’ होगी. माना जा रहा है कि वर्मा की यह फिल्म तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के साथ शशिकला की मित्रता पर आधारित होगी. हाल ही में जयललिता का निधन हो गया.रामगोपाल वर्मा ने ट्वीट कर कहा कि जयललिता सम्मानीय हैं लेकिन शशिकला उनसे भी ज्यादा सम्मानीय हैं. उन्होंने जयललिता और शशिकला की दोस्ती का जिक्र करते हुए कहा कि मेरी फिल्म राजनीति से दूर होगी और मैं जयललिता को शशिकला की नजरों से दिखाने की कोशिश करूंगा.

वीके शशिकला, जयललिता की खास सहेली रही हैं और अन्नाद्रमुक ने कल घोषणा की कि शशिकला पार्टी की अगली महासचिव होंगी. वर्मा ने ट्वीट किया, ‘‘ मैंने नई फिल्म शशिकला का पंजीकरण कराया है. यह एक राजनेता के बहुत करीबी मित्र की कहानी है और पूरी तरह से काल्पनिक है.
ज्ञात हो कि जयललिता का लंबे समय से बीमार चल रही थी. तमिलनाडु की राजनीति में लगभग तीन दशक तक राजनीतिक में सक्रिय रही. फिल्मी पृष्ठभूमि से आने वाली जयललिता तमिलनाडु की मुख्यमंत्री रह चुकी है.