दूसरी बार मां बनीं टीवी एक्‍ट्रेस रोशनी चोपड़ा

जानीमानी टीवी अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा एकबार फिर मां बन गई है. उन्‍होंने एक प्‍यारे से बेटे को जन्‍म दिया है. इस बात की जानकारी रोशनी की बहन दीया ने दी है. कुछ दिनों पहले ही रोशनी की बेबीशॉवर की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.... इन तस्‍वीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 18, 2016 2:57 PM

जानीमानी टीवी अभिनेत्री रोशनी चोपड़ा एकबार फिर मां बन गई है. उन्‍होंने एक प्‍यारे से बेटे को जन्‍म दिया है. इस बात की जानकारी रोशनी की बहन दीया ने दी है. कुछ दिनों पहले ही रोशनी की बेबीशॉवर की तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी.

इन तस्‍वीरों में वे बेहद खूबसूरत लग रही थीं. आपको बता दें कि वर्ष 2006 में रोशनी ने सिनेमेटोग्राफर सिद्धार्थ आनंद कुमार से शादी की थी. वर्ष 2012 में उन्‍होंने पहले बेटे जयवीर को जन्‍म दिया था. खबरों की मानें तो बेटे का नाम उन्‍होंने रेयान रखा है.

रोशनी ‘कसम से’ सीरीयल से खासा चर्चा बटोर चुकी हैं. इसके अलावा उन्‍होंने ‘कॉमेड सर्कस’, ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ और ‘इंडियाज गॉट टैलेंट’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं.