नहीं रहीं मशहूर गायिका मुबारक बेगम, लंबे समय से थीं बीमार

मुंबई : किसी वक्त लाखों दिलों पर राज करने वाली पार्श्व गायिका मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात यहां जोगेश्वरी स्थित अपने घर में निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका जोगेश्वरी में अपने घर में सोमवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 19, 2016 8:08 AM

मुंबई : किसी वक्त लाखों दिलों पर राज करने वाली पार्श्व गायिका मुबारक बेगम का लंबी बीमारी के बाद सोमवार रात यहां जोगेश्वरी स्थित अपने घर में निधन हो गया. वह 80 वर्ष की थीं. परिवार के एक सदस्य ने बताया, ‘मुबारक बेगम अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका जोगेश्वरी में अपने घर में सोमवार रात साढे नौ बजे निधन हो गया. वह कुछ वक्त से बीमार थीं.’ मुबारक बेगम ने मुख्य तौर पर 1950 से 1970 के दशक के बीच बॉलीवुड के लिए सैकड़ों गीतों और गजलों को अपनी आवाज दी थी जिसके लिए उन्हें याद किया जाता है.

बेगम ने 1961 में आई फिल्म ‘हमारी याद आएगी’ का सदाबहार गाना ‘कभी तन्हाइयों में हमारी याद आएगी’ को अपनी आवाज दी थी. वह कुछ सालों से बीमार चल रही थीं. परिवार के सूत्रों ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज किया जाएगा. 1950 और 60 के दशक में मुबारक बेगम की सुरीली आवाज का जादू चला. उन्होंने हमराही, हमारी याद आएगी, देवदास, मधुमती, सरस्वतीचंद्र जैसे कई हिट फिल्मों के गाने गाए मुबारक बेगम ने अपनी गायिकी के करियर के दौरान एसडी बर्मन, शंकर जयकिशन और खैय्याम जैसे लगभग हर बड़े संगीतकार के साथ काम किया.