दिलीप कुमार को अस्पताल से अगले तीन दिन में मिल जाएगी छुट्टी

मुंबई:अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में अब सुधार हो रहा है और उन्हें अगले तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. दिलीप कुमार को श्वास संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.93 वर्षीय दिलीप कुमार को गत 16 अप्रैल को मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय इलाके में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 18, 2016 9:48 PM
मुंबई:अभिनेता दिलीप कुमार की सेहत में अब सुधार हो रहा है और उन्हें अगले तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी. दिलीप कुमार को श्वास संबंधी परेशानी के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था.93 वर्षीय दिलीप कुमार को गत 16 अप्रैल को मुम्बई के बांद्रा उपनगरीय इलाके में स्थित लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
लीलावती अस्पताल के डा. जलील पार्कर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘दिलीप कुमार की स्थिति के बारे में कुछ अटकलें थीं लेकिन वह बिल्कुल भी सही नहीं हैं. वह पूरी तरह से होश में हैं और उनकी स्थिति में काफी सुधार है. वह आईसीयू में नहीं हैं, वेंटीलेटर पर नहीं है बल्कि अपने कमरे में हैं. उन्हें अगले तीन दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी” चिकित्सक ने कहा कि अभिनेता की स्थिति स्थिर है और वह अच्छी तरह से भोजन कर रहे हैं. दिलीप कुमार की देखभाल कर रहे डॉक्टरों ने कल कहा था कि उनके लिए अगले दो दिन महत्वपूर्ण होंगे. इस बीच दिलीप कुमार ने अपने प्रशंसकों की दुआओं के लिए उनका शुक्रिया अदा किया.
अभिनेता के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर डाली गयी पोस्ट में लिखा है, ‘‘खुदा के शुक्र से अच्छा और बेहतर महसूस कर रहा हूं। आप सभी की दुआओं, मोहब्बत और लगाव के लिए शुक्रिया” ट्वीट के साथ दिलीप कुमार की मुस्कराते हुए एक तस्वीर भी डाली गई है.इससे पहले उनकी पत्नी सायरा बानो ने कहा था कि उन्हें तेज बुखार, छाती में संक्रमण और सांस लेने संबंधी समस्याओं के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है

Next Article

Exit mobile version