प्रिंस नरुला ने बिग बॉस सीजन-9 अपने नाम किया

मुम्बई : कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस-9 का खिताब प्रिंस नरूला ने अपने नाम किया है. वे शनिवार को अपने तीन प्रतिद्वंद्वियों ऋषभ सिन्हा, मंदना करीमी और रोशेल राव को हराकर बिग बॉस सीजन-9 के विजेता बने. आपको बता दें कि ऋषभ रनर अप रहे. प्रिंस को इनाम के तौर पर 35 लाख […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 24, 2016 7:31 AM

मुम्बई : कलर्स टीवी के रियलिटी शो बिग बॉस-9 का खिताब प्रिंस नरूला ने अपने नाम किया है. वे शनिवार को अपने तीन प्रतिद्वंद्वियों ऋषभ सिन्हा, मंदना करीमी और रोशेल राव को हराकर बिग बॉस सीजन-9 के विजेता बने. आपको बता दें कि ऋषभ रनर अप रहे. प्रिंस को इनाम के तौर पर 35 लाख रूपए और ट्राफी मिले. प्रिंस नरुला को ‘‘रोडीज” और ‘‘स्पिलिट्सविला” से प्रसिद्धि मिली. प्रिंस को शुरू से ही इस सीजन के विजेता का एक मजबूत दावेदार माना जा रहा था क्योंकि उनके पूर्ववर्ती कार्यक्रमों के चलते उनके प्रशंसकों की संख्या अधिक थी.

अभिनेता सलमान खान की मेजबानी वाले इस शो के फिनाले में अभिनेत्री कटरीना कैफ अपनी आगामी फिल्म ‘फितूर’ के प्रोमोशन के लिए आयी थीं। उनके साथ फिल्म के अभिनेता आदित्य रॉय कपूर भी थे। कटरीना ने ही प्रिंस को विजेता ट्रॉफी प्रदान की. दोनों ने अभिषेक कपूर निर्देशित फिल्म के गाने ‘पशमीना’ पर प्रस्तुति भी दी. यह दूसरी बार था जब सलमान ने अपनी पूर्व गर्लफ्रेंड का बिगबॉस के मंच पर स्वागत किया। कटरीना इससे पहले 2010 में इस शो पर आयी थीं.