अनन्या नंदा बनी ”इंडियन आयडल जूनियर”, सोनाक्षी ने दी बधाई

मुंबई : ओडिशा की अनन्या नंदा ने इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. चौदह वर्ष की अनन्या ने नाहिद आफरीन और नित्यश्री वेंकटरमन को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया. उन्हें पुरस्कार में 10 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. फाइनल में शो के 13 प्रमुख प्रतिभागी भी मौजूद थे.... […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2015 9:39 AM

मुंबई : ओडिशा की अनन्या नंदा ने इंडियन आयडल जूनियर के दूसरे संस्करण का खिताब अपने नाम कर लिया. चौदह वर्ष की अनन्या ने नाहिद आफरीन और नित्यश्री वेंकटरमन को हराकर इस खिताब पर कब्जा किया. उन्हें पुरस्कार में 10 लाख रुपये प्राप्त हुए हैं. फाइनल में शो के 13 प्रमुख प्रतिभागी भी मौजूद थे.

अनन्या खुद को श्रेया घोषाल और अरजित सिंह की प्रशंसक और वरिष्ठ संगीतकार जोडी कल्याणजी-आनंदजी के आनंद जी को अपना सौभाग्य बताती हैं. शो के फाइनल का प्रसारण सोनी चैनल पर किया गया और इस दौरान शो के तीनों निर्णायक सोनाक्षी सिन्हा, विशाल डडलानी और सलीम मर्चेंट मौजूद थे.

आज फाइनल के दिन विशेष अतिथि के तौर पर सोनाक्षी के अभिनेता-राजनीतिज्ञ पिता शत्रुघ्न सिन्हा शो में पहुंचे. इसी के साथ ‘कॉमेडी नाइट्स विद कपिल’ के कपिल शर्मा अपनी पहली फिल्म ‘किस किस को प्यार करुं’ का प्रचार करने शो में पहुंचे. कपिल ने बच्चों के साथ कुछ गानों पर गायकी में भी हाथ आजमाया.

वहीं शो को जज की रही अभिनेत्री सोनाक्षी ने अनन्‍या को बधाई दी है. उन्‍होंने अपने ट्विटर अकांउट में लिखा,’ रॉकस्‍टार अनन्‍या को ढेर सारी बधाई. नाहिद और नित्‍याश्री भी टैलेंटड है और वे भी इस शो की विनर्स हैं.’

https://twitter.com/sonakshisinha/status/640581320863809536