लंबे परिधान में ऐसे उलझी कि मंच पर गिर पड़ी गागा…

लॉस एंजिलिस : मोनाको में टोनी बेनेट के साथ प्रस्तुति देने के दौरान पॉप गायिका लेडी गागा अपने लंबे परिधान में ऐसे उलझीं कि वह मंच पर लडखडाकर गिर पडीं. वह बुरी तरह जख्मी नहीं हुईं. वह तुरंत खडी हो गईं और पीछे आकर गाना जारी रखा, मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो.... एस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 8, 2015 11:21 AM

लॉस एंजिलिस : मोनाको में टोनी बेनेट के साथ प्रस्तुति देने के दौरान पॉप गायिका लेडी गागा अपने लंबे परिधान में ऐसे उलझीं कि वह मंच पर लडखडाकर गिर पडीं. वह बुरी तरह जख्मी नहीं हुईं. वह तुरंत खडी हो गईं और पीछे आकर गाना जारी रखा, मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो.

एस शोबिज के अनुसार, सल्ले दे इतियोले में जब 29 वर्षीय गायिका अपने साथी कलाकार बेनेट के साथ प्रस्तुति दे रही थीं तभी वह वहां मौजूद भीड के सामने औंधे मुंह गिर पडीं.

कार्यक्रम के दौरान लिए गए वीडियो में गागा लंबा परिधान पहने हुए दिख रही थीं और बेनेट के साथ साथ ‘एनिथिंग गोज’ गीत गा रही थीं. वह मंच पर चल रही थीं और अपने लंबे परिधान में उलझकर घुटनों के बल गिर पडीं.