अचानक ”दामिनी” के नये अवतार को देख हैरान रह गये ऋषि कपूर, VIDEO

मुंबई : एक समय के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर वर्षों बाद जब अचानक ‘दामिनी’ फिल्‍म की अपनी सह अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री से मिले तो वे उन्‍हें पहचान ही नहीं पाये. आम तौर पर ऋषि कपूर अपने टि्वटर मजेदार ट्वीटों के लिए मशहूर हैं. ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि काफी करीबी दोस्त हैं और मीनाक्षी जब […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 1, 2015 5:21 PM

मुंबई : एक समय के सदाबहार अभिनेता ऋषि कपूर वर्षों बाद जब अचानक ‘दामिनी’ फिल्‍म की अपनी सह अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्री से मिले तो वे उन्‍हें पहचान ही नहीं पाये. आम तौर पर ऋषि कपूर अपने टि्वटर मजेदार ट्वीटों के लिए मशहूर हैं. ऋषि कपूर और मीनाक्षी शेषाद्रि काफी करीबी दोस्त हैं और मीनाक्षी जब भी मुंबई में होती हैं. वे ऋषि कपूर से मिलने जरूर जाती हैं.

लेकिन इस बार ऋषि मीनाक्षी को देख कर हैरान रह गये, चूंकि मीनाक्षी ने न सिर्फ अपना हद से अधिक वजन घटाना लिया है, बल्कि वह अपनी उम्र से बहुत छोटी नजर आ रही हैं और यही वजह है कि ऋषि उन्हें देख कर हैरान थे. ऋषि ने मीनाक्षी के साथ अपनी तसवीरें टिष्ट्वटर पर साझा की है और यह तसवीर वायरल हो रही हैं.

ऋषि ने ट्वीट में लिखा, "कोई अंदाजा यह कौन है? मैं एक पल के लिए तो उन्हें पहचान ही नहीं पाया. क्या सुखद आश्चर्य है. 30 मिनट में नाम बताएं. मैं कोई संकेत नहीं देने वाला." ऋषि को उनकी इस ट्वीट के कई जवाब मिले. जिसके बाद जवाब में उन्होंने लिखा, "99 फीसदी लोगों ने सही पहचाना. मीनाक्षी जब कभी मुंबई में होती हैं, हमेशा की तरह हमें बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक से मिलती हैं. खूबसूरत लग रही हैं."

उन्होंने अपने शुभचिंतकों और प्रशंसकों को मीनाक्षी के ठिकाने के बारे में बताया, "दामिनी’, एम एस (मीनाक्षी शेषाद्रि) अपने पति हरीश मैसूर और दो बच्चों-एक बेटा एक बेटी के साथ अमेरिका के डलास शहर में रहती हैं.रिश्तेदारों से मिल रही हैं. अच्छी भूमिका मिले तो फिल्म में काम कर सकती हैं."